facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

नगालैंड के युवा को मिला ग्रामीण विकास के प्रयासों के लिए रोहिणी नैय्यर पुरस्कार

Last Updated- December 21, 2022 | 5:19 PM IST
rural development

एक वह समय था जब दुश्मन का सिर काटकर घर लाने वाला किसी गांव का नायक (हीरो) होता था। किसी जीव-जंतु को मारना मनोरंजन होता था और फलों की खेती सिर्फ मुफ्त में बांटने के लिए होती थी। पूर्वी नगालैंड का एक हिस्सा आदिवासी जीवन के उस पुराने दौर से बाहर निकल चुका है। आज यहां के ग्रामीण फलों के बागों के जरिये जमकर कमाई कर रहे हैं। इसका श्रेय जाता है 40 साल के सेथरिचम संगतम को।

संगतम अमेरिका में अपने ‘करियर’ को छोड़कर गांव लौटे और उन्होंने ग्रामीणों को इसके लिए प्रेरित किया। संगतम को 40 साल से कम आयु के व्यक्ति द्वारा ग्रामीण विकास में योगदान के लिए मंगलवार को पहले रोहिणी नैय्यर पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

पूर्वी नगालैंड के निवासी संगतम ने पुरस्कार प्राप्त करने के बाद कहा, ‘मैं एक ऐसे समुदाय से आता हूं जहां हमारे पूर्वज पहाड़ की चोटी पर रहा करते थे। वे उसे नायक मानते थे जो दुश्मन का सिर काटकर लाता था। हर चलते फिरते जीव जंतुओं को मार देते थे। कई बार वे भोजन के लिए जीवजंतुओं को मारते थे, तो कई बार सिर्फ खेल-खेल में या मनोरंजन के लिए।’

उन्होंने कहा कि उनके समुदाय के लोगों ने कभी भी अपने गांव के जीवन से परे किसी भी विकास के बारे में नहीं सोचा। संगतम ने कहा, ‘हालांकि, अब परिस्थितियां बदल गई हैं। हमने बाहर जाना शुरू कर दिया है और अब हम जीवन को अलग तरह से देखते हैं।’

नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी ने संगतम को यह पुरस्कार दिया। पुरस्कार के रूप में 10 लाख रुपये नकद, एक प्रशस्ति पत्र और एक ट्रॉफी प्रदान की गई है। संगतम, पूर्वी नगालैंड में 1,200 सीमांत किसानों और उनके परिवारों के साथ काम करते हैं। उन्होंने ग्रामीण आजीविका सुरक्षा, पर्यावरण स्थिरता और बदलाव के लिए शिक्षा के लिए ‘बेटर लाइफ फाउंडेशन’ की शुरुआत की।

उनकी कई उपलब्धियों में से एक क्षेत्र के किसानों को स्थायी कृषि की ओर बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है। विजेता का चयन अशोक खोसला (डेवलपमेंट अल्टरनेटिव्स के संस्थापक), राजेश टंडन (पीआरआईए के संस्थापक) और रेनाना झबवाला (सेवा के राष्ट्रीय संयोजक) की ज्यूरी ने किया।

संगतम बेंगलूर के भारतीय राष्ट्रीय विधि स्कूल गए थे। इसे बीच में छोड़कर वह संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष के ग्लोबल यूथ एडवाइजरी पैनल के सदस्य के रूप में न्यूयॉर्क चले गए। रोहिणी नैय्यर ने करीब दो दशक तक पूर्ववर्ती योजना आयोग में काम किया था। संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार की मनरेगा योजना का श्रेय उन्हें ही दिया जाता है।

आयोग में शामिल होने से पहले, उन्होंने उत्तर प्रदेश में गरीबी और भूमिहीनता तथा ग्रामीण बिहार में गरीबी और असमानता पर अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन के लिए शोध किया। इस कार्यक्रम में बेरी ने याद किया कि नय्यर से उनका परिचय आरबीआई के पूर्व गवर्नर बिमल जालान ने कराया था।

उन्होंने कहा, ‘यह एक बहुत ही नेक प्रयास है कि नैय्यर फाउंडेशन फॉर सोशल एंड इकोनॉमिक पर्पज ने इस तरह की पहल की है।’ बेरी ने कहा कि सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) अच्छे जीवन के विभिन्न पहलुओं को एकीकृत करने में मदद करेंगे।

उन्होंने कहा कि नीति आयोग सतत विकास लक्ष्यों को राज्य स्तर तक ले जाने के लिए नोडल एजेंसी है। फाउंडेशन के निदेशक दीपक नय्यर (अर्थशास्त्र के एमेरिटस प्रोफेसर, जेएनयू) और धीरज नय्यर (वेदांत रिसोर्सिस के अर्थशास्त्र और नीति निदेशक) हैं।

First Published - December 21, 2022 | 5:19 PM IST

संबंधित पोस्ट