facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Ladakh Tank Tragedy: लद्दाख में LAC के पास आई अचानक बाढ़ से सेना के पांच जवान शहीद, रक्षा मंत्री का आया बयान

अधिकारियों ने बताया कि घटना लद्दाख के चुशूल से 148 किलोमीटर दूर मंदिर मोड़ के पास देर रात करीब एक बजे एक्सरसाइज के दौरान हुई।

Last Updated- June 29, 2024 | 12:23 PM IST
Ladakh Tank Tragedy: Five army soldiers martyred due to sudden flood near LAC in Ladakh, statement from Defense Minister Ladakh Tank Tragedy: लद्दाख में LAC के पास आई अचानक बाढ़ से सेना के पांच जवान शहीद, रक्षा मंत्री का आय़ा बयान
PC: ANI

Ladakh Tank Tragedy: लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास अचानक आई बाढ़ में सेना के पांच जवान बह गए। अधिकारियों ने बताया कि देर रात लद्दाख के न्योमा-चुशूल (Nyoma-Chushul) एरिया में LAC के पास एक T-72 टैंक में नदी पार करते समय पांच जवानों के बह गए।

पांचों जवानों के शव मिले

घटना के वक्त टैंक में एक JCO और 4 जवानों समेत पांच जवान थे। पांचों अधिकारी शहीद हो चुके हैं।  रक्षा अधिकारी ने कहा, दौलत बेग ओल्डी इलाके में कल शाम नदी पार करने के अभ्यास के दौरान एक दुर्घटना में एक JCO और चार जवानों सहित पांच भारतीय सेना के जवानों की जान चली गई। सभी पांच शव बरामद कर लिए गए हैं।’

LAC के पास चल रहा था नदी पार करने का अभ्यास

अधिकारियों ने बताया कि घटना चुशूल से 148 किलोमीटर दूर मंदिर मोड़ के पास देर रात करीब एक बजे एक्सरसाइज के दौरान हुई। दौलत बेग ओल्डी में टैंक अभ्यास चल रहा था और सेना के कई टैंक यहां मौजूद थे। इस दौरान LAC के पास एक T-72 टैंक द्वारा नदी कैसे पार की जाती है इसका अभ्यास चल रहा था।

शहीद जवानों की हुई पहचान

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे का शिकार हुए जवानों के नाम आरआईएस एमआर के रेड्डी, डीएफआर भूपेंद्र नेगी, एलडी अकदुम तैयबम, हवलदार ए खान (6255 एफडी वर्कशॉप), सीएफएन नागराज पी (LRW) हैं।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आया बयान

भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जवानों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा, ‘ लद्दाख में एक नदी के पार टैंक ले जाते समय एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हमारे पांच बहादुर भारतीय सेना के जवानों की जान जाने पर गहरा दुख हुआ। हम राष्ट्र के प्रति अपने वीर सैनिकों की अनुकरणीय सेवा को कभी नहीं भूलेंगे। शोकाकुल परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। दुख की इस घड़ी में देश उनके साथ मजबूती से खड़ा है।’

पहले भी जवान गंवा चुके हैं जान

पिछले साल यानी 2023 में, एक JCO समेत नौ सैनिकों की जान चली गई थी। उस समय हादसा सेना का ट्रक सड़क के नीचे उतर जाने से हुआ था। भारतीय सेना के 34 जवान ट्रक से यात्रा कर रहे थे और ट्रक लेह जिले में कियारी के पास एक 60 फीट गहरी खाई में गिर गया। इससे 9 जवानों को जान गंवानी पड़ी थी।

First Published - June 29, 2024 | 11:38 AM IST

संबंधित पोस्ट