मध्य दिल्ली में स्थित औरंगजेब लेन का नाम बदलकर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम लेन कर दिया गया है। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) ने बुधवार को यह घोषणा की।
MDMC के सदस्यों की बैठक में इस मार्ग का नाम बदलने को मंजूरी दी गई।
NDMC ने अगस्त 2015 में औरंगजेब रोड का नाम बदलकर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम रोड कर दिया था। औरंगजेब लेन मध्य दिल्ली में अब्दुल कलाम रोड को पृथ्वीराज रोड से जोड़ती है।
NDMC के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा, ‘नई दिल्ली नगरपालिका अधिनियम, 1994 की धारा 231 की उप-धारा (1) के खंड (ए) के संदर्भ में NDMC क्षेत्र के अंतर्गत ‘औरंगजेब लेन’ का नाम बदलकर ‘डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम लेन’ करने पर विचार करने के लिए परिषद के समक्ष एक एजेंडा आइटम रखा गया।’
Also read: जय शाह ने अन्य राज्यों के बजाय वर्ल्ड कप 2023 के लिए गुजरात को दिलाई वरीयता: TMC
उन्होंने कहा, ‘परिषद ने औरंगजेब लेन का नाम बदलकर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम लेन करने को मंजूरी दे दी है।’