facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Cabinet Decisions: तमिलनाडु को मोदी सरकार का 1853 करोड़ का तोहफा, इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर होगा ये बड़ा काम 

इस विकास परियोजना से तमिलनाडु के महत्वपूर्ण स्थल, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, बंदरगाह की कनेक्टिविटी बेहतर होगी।  

Last Updated- July 02, 2025 | 4:43 PM IST
तीसरे कार्यकाल में मोदी ने पुराने साथियों पर जताया भरोसा, कुछ का विभाग बदला, नए सांसदों को भी मिला मौका, In the third term, Modi expressed confidence in his old colleagues, some changed their departments, new MPs also got a chance
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

केंद्र सरकार ने तमिलनाडु में 46.7 किलोमीटर लंबे परमकुडी-रामनाथपुरम खंड को चार लेन में परिवर्तित करने की महत्वाकांक्षी परियोजना को मंजूरी दे दी है। यह परियोजना राष्ट्रीय राजमार्ग-87 (NH-87) के एक हिस्से के रूप में विकसित की जाएगी और इसे हाइब्रिड एन्युटी मोड (HAM) के तहत 1853 करोड़ रुपये की अनुमानित पूंजी लागत से तैयार किया जाएगा।

मदुरै, परमकुडी, रामनाथपुरम, मण्दपम, रामेश्वरम और धनुष्कोडी जैसे महत्वपूर्ण धार्मिक और आर्थिक स्थलों को जोड़ने वाला यह मार्ग वर्तमान में दो लेन वाला है। इस मार्ग पर प्रतिदिन भारी मात्रा में यातायात दबाव देखा जाता है, विशेष रूप से शहरी क्षेत्रों और घनी आबादी वाले हिस्सों में। इसके चलते यात्री सुरक्षा, यात्रा समय और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।

Also Read: Cabinet Decision: ₹1 लाख करोड़ से रिसर्च और इनोवेशन को मिलेगा बड़ा बूस्ट, RDI स्कीम को मिली मंजूरी

क्यों शुरु की ये परियोजना? कैसे बदलेगा इलाके का रुप? 

नई परियोजना के तहत परमकुडी से रामनाथपुरम तक NH-87 के खंड को चार लेन में अपग्रेड किया जाएगा। यह अपग्रेडेशन क्षेत्रीय यातायात को बेहतर बनाएगा, जाम की समस्या को कम करेगा, सड़क सुरक्षा को बढ़ाएगा और परमकुडी, सथिरकुडी, अचुंदनवायल और रामनाथपुरम जैसे तेजी से बढ़ते शहरों की गतिशील आवश्यकताओं को पूरा करेगा।

यह नया सड़क खंड 5 प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों – NH-38, NH-85, NH-36, NH-536 और NH-32 – से जुड़ेगा और साथ ही 3 राज्य राजमार्गों – SH-47, SH-29 और SH-34 – को भी इंटरकनेक्ट करेगा। इस प्रकार यह परियोजना दक्षिण तमिलनाडु के आर्थिक, सामाजिक और लॉजिस्टिक्स केंद्रों को एकीकृत रूप से जोड़ेगी।

image.jpeg

साथ ही, यह सड़क खंड 2 प्रमुख रेलवे स्टेशनों (मदुरै और रामेश्वरम), 1 हवाई अड्डे (मदुरै) और 2 छोटे बंदरगाहों (पंबन और रामेश्वरम) से भी जुड़ाव स्थापित करेगा, जिससे मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा मिलेगा और यात्रियों तथा माल की आवाजाही तेज होगी।

Cabinet Committee on Economic Affairs (CCEA) प्रवक्ता ने बताया कि परियोजना के पूर्ण होने पर यह खंड न केवल रामेश्वरम और धनुष्कोडी जैसे तीर्थ स्थलों की ओर पर्यटन को प्रोत्साहित करेगा, बल्कि व्यापार और औद्योगिक विकास के नए रास्ते भी खोलेगा।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इस परियोजना से लगभग 8.4 लाख प्रत्यक्ष रोजगार दिवस और 10.45 लाख अप्रत्यक्ष रोजगार दिवस सृजित होंगे। यह विकास परियोजना तमिलनाडु के दक्षिणी हिस्से में सांस्कृतिक, आर्थिक और सामाजिक समृद्धि के नए द्वार खोलेगी और क्षेत्र को राष्ट्रीय विकास की मुख्यधारा से सशक्त रूप से जोड़ेगी। यह परियोजना न केवल एक बुनियादी ढांचे का विस्तार है, बल्कि यह दक्षिण भारत के विकास की रफ्तार को नया आयाम देने वाली पहल साबित होगी।

परियोजना की मुख्य बातें: 

  • परियोजना लंबाई: 46.7 किलोमीटर
  • लागत: ₹1853 करोड़
  • निर्माण मोड: हाइब्रिड एन्युटी मोड (HAM)
  • जुड़ाव: 5 राष्ट्रीय राजमार्ग, 3 राज्य राजमार्ग, 2 रेलवे स्टेशन, 1 एयरपोर्ट, 2 बंदरगाह
  • रोजगार सृजन: 18.85 लाख रोजगार दिवस (प्रत्यक्ष + अप्रत्यक्ष)
  • लाभार्थी शहर: परमकुडी, सथिरकुडी, अचुंदनवायल, रामनाथपुरम

Cabinet Decision: ₹2 लाख करोड़ की ELI स्कीम को मंजूरी, युवाओं को नौकरी मिलते ही मिलेगा ₹15000 का इंसेटिव

पांच देशों की यात्रा मोदी, दुर्लभ खनिज- जीवाश्म ईंधन पर होगी अहम बात

IIP Data: मई 2025 में 1.2% की वृद्धि, Manufacturing Sector में दिखी मजबूती

 

First Published - July 1, 2025 | 4:29 PM IST

संबंधित पोस्ट