प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समान नागरिक संहिता की पुरजोर वकालत करते हुए विरोधियों से सवाल किया कि दोहरी व्यवस्था से देश कैसे चलेगा? उन्होंने साथ ही कहा कि संविधान में भी सभी नागरिकों के लिए समान अधिकार का उल्लेख है।
मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में इसी साल होने वाले विधानसभा और 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ अभियान के तहत कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मोदी ने तीन तलाक, समान नागरिक संहिता, पसमांदा मुसलमान, विपक्ष के घोटाले और गांधी परिवार सहित तमाम मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने देश के अलग-अलग इलाकों के भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रश्नों के जवाब भी दिए।
मोदी ने कहा कि भाजपा ने तय किया है कि वह तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति के बजाय ‘संतुष्टिकरण’ के रास्ते पर चलेगी। उन्होंने कहा कि विपक्ष समान नागरिक संहिता के मुद्दे का इस्तेमाल मुस्लिम समुदाय को गुमराह करने और भड़काने के लिए कर रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय मुसलमानों को यह समझना होगा कि कौन से राजनीतिक दल उन्हें भड़काकर उनका फायदा लेने के लिए उनको बरबाद कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘ हम देख रहे हैं समान नागरिक संहिता के नाम पर लोगों को भड़काने का काम हो रहा है। एक घर में परिवार के एक सदस्य के लिए एक कानून हो, दूसरे के लिए दूसरा, तो क्या वह परिवार चल पाएगा। फिर ऐसी दोहरी व्यवस्था से देश कैसे चल पाएगा? हमें याद रखना है कि भारत के संविधान में भी नागरिकों के समान अधिकार की बात कही गई है।’
मोदी ने कहा, ‘ये लोग (विपक्ष) हम पर आरोप लगाते हैं लेकिन हकीकत यह है कि वे मुसलमान, मुसलमान करते हैं। अगर वे वास्तव में मुसलमानों के हित में काम कर रहे होते, तो मुस्लिम परिवार शिक्षा और नौकरियों में पीछे नहीं होते।’
मोदी ने मध्य प्रदेश में भोपाल की अपनी यात्रा के दौरान कहा, कुछ लोगों द्वारा अपनाई गई तुष्टीकरण की नीति देश के लिए ‘विनाशकारी’ है। पसमांदा मुस्लिमों का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने कहा कि वोट बैंक की राजनीति ने इन्हें तबाह कर दिया है। उनकी आवाज सुनने वाला कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम धर्म के ही एक वर्ग ने पसमांदा मुस्लिमों का शोषण किया।
Also read: तीन तलाक, समान नागरिक संहिता समेत चुनावी मुद्दों पर जमकर बोले प्रधानमंत्री
तीन तलाक के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि इसकी वकालत करने वाले वोट बैंक के भूखे हैं। उन्होंने पाकिस्तान और मिस्र आदि देशों का हवाला देते हुए कहा कि अगर तीन तलाक का संबंध इस्लाम से होता तो दुनिया के मुस्लिम बहुल देशों में इसे समाप्त नहीं किया गया होता।
प्रधानमंत्री ने विपक्षी दलों पर हमला करते कांग्रेस, राजद, द्रमुक, तृणमूल कांग्रेस और राकांपा के घोटालों का जिक करते हुए कहा कि विपक्षी दलों में बौखलाहट का माहौल है क्योंकि 2024 में भाजपा की प्रचंड जीत होना तय है।
इससे पहले मोदी ने रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से पांच वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने रांची-पटना, धारवाड़-केएसआर बेंगलूरु और गोवा (मडगांव)-मुंबई वंदे भारत को आभासी रूप से और भोपाल-इंदौर तथा रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत को झंडी दिखाकर इनकी औपचारिक शुरुआत की।