कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने जबरदस्त जीत हासिल की है। कांग्रेस की जीत न सिर्फ उसके सियासी रसूख को बढ़ाने वाली है, बल्कि 2024 के लोकसभा के चुनाव में उसकी उम्मीदों तथा विपक्षी एकजुटता की पूरी कवायद में उसकी हैसियत को ताकत देने वाली है।
कांग्रेस ने 10 साल के बाद अपने दम पर कर्नाटक में सत्ता में वापसी की है। इस दौरान उन्होंने बीजेपी को उनके एकमात्र दक्षिण भारतीय राज्य में भी सत्ता से बेदखल कर दिया। भारत की सबसे पुरानी पार्टी के लिए 2024 लोकसभा चुनाव के पहले यह जीत किसी संजीवनी की तरह है।
माना जा रहा है कि उसकी इस जीत से इस साल के आखिर में होने वाले मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की संभावना को बल मिल सकता है।
राहुल गांधी ने कहा कर्नाटक में ‘नफरत का बाजार’ बंद
इस जोरदार जीत के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक में ‘नफरत का बाजार’ बंद हो गया और मोहब्बत की दुकानें खुल गईं।’
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश का कहना है कि कांग्रेस की यह जीत उसके लिए ‘बूस्टर डोज’ है। उन्होंने कहा, ‘‘यह कांग्रेस के लिए निर्णायक जीत है। पंरतु अभी कई विधानसभा चुनाव हैं। इसका राज्यों के चुनाव पर असर होना है।’’
पार्टी नेताओं को यह उम्मीद है कि पिछले कुछ वर्षों से महत्वपूर्ण राज्यों में कांग्रेस की हार का सिलसिला थमने के बाद 2024 के लिए पार्टी की उम्मीदों को ताकत मिली है।
यह एक बड़ी जीत है : मल्लिकार्जुन खड़गे
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी इस जीत से गदगद दिखाई दिए। उन्होंने कहा, “यह एक बड़ी जीत है। इससे पूरे देश में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है। भाजपा हमें ताना मारती थी और कहती थी कि हम ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ बनाएंगे। अब सच्चाई यह है कि यह ‘भाजपा मुक्त दक्षिण भारत’ है।”
वहीं, हार से निराश भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा, “भाजपा कर्नाटक की जनता के जनादेश को विनम्रता से स्वीकार करती है। मैं कर्नाटक भाजपा के मेहनती कार्यकर्ताओं को उनके प्रयासों और हमारी दृष्टि में विश्वास दिखाने वाले लोगों के लिए धन्यवाद देता हूं। PM नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा लोगों की भलाई के लिए काम करती रहेगी।”
कांग्रेस नेताओं ने किया शक्ति प्रदर्शन
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राज्य पार्टी प्रमुख डी.के. शिवकुमार और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया सहित कांग्रेस नेताओं ने शक्ति प्रदर्शन किया।
इसके अलावा कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा, “जनता चाहती है कि उनके जो मुद्दे हैं उन पर चर्चा हो और उन्हीं मुद्दों पर यह चुनाव लड़ा गया है। जनता अब जागरुक बन गई है।”
पीएम मोदी ने कांग्रेस को दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत पर बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर लिखा, “लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए मेरी शुभकामनाएं।”
अमित शाह ने इतने वर्षों तक सेवा करने का अवसर देने के लिए लोगों का आभार जताया
इस नतीजों के बाद गृहमंत्री और बीजेपी के नेता अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि बीजेपी को इतने वर्षों तक सेवा करने का अवसर देने के लिए मैं कर्नाटक के लोगों का तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी कर्नाटक के लोगों के कल्याण और विकास के लिए प्रयास करना जारी रखेगी।
भारत जोड़ों यात्रा का दिखा असर
राहुल गांधी की अगुवाई में निकाली गई ‘भारत जोड़ो यात्रा’ ने कर्नाटक में उसकी जमीन को मजबूती दी। यह यात्रा प्रदेश के जिन 20 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरी थी उनमें से 15 में कांग्रेस को इस बार जीत मिली है।