Rule Changes from 1 December 2024: दिसंबर की शुरुआत यानी आज (1 दिसंबर) से कई ऐसे बड़े बदलाव हो रहे हैं, जिनका सीधा असर आपकी जेब और फाइनेंस से जुड़े मामलों पर देखने को मिलेगा। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज से कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में इजाफा किया है। वहीं, एसबीाई क्रेडिट कार्ड यूजर्स को लेकर भी अहम बदलाव हो रहे हैं। आइए जानते हैं, इन बदलावों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
सरकार हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती है। दिसंबर में भी एलपीजी की कीमतों में बदलाव देखने को मिला है। 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत में 16.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। अक्टूबर में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में ₹48 की बढ़ोतरी हुई थी।
1 दिसंबर से, एसबीआई क्रेडिट कार्ड यूजर्स को डिजिटल गेमिंग प्लेटफॉर्म्स पर किए गए ट्रांजैक्शन्स पर रिवॉर्ड पॉइंट्स नहीं मिलेंगे। अगर आप भी गेमिंग पर ज्यादा खर्च करते हैं, तो अपने खर्चों की प्लानिंग अभी से कर लें ताकि रिवॉर्ड्स में किसी तरह का झटका न लगे।
अस्पताल और बीमा कंपनियां इलाज के खर्च का अनुमान बताने के लिए एक जैसे टेम्पलेट्स लाएंगी। इससे मरीजों को इलाज का खर्च समझने में आसानी होगी और आर्थिक अनिश्चितता भी कम होगी।
1 दिसंबर से मालदीव में पर्यटकों के लिए डिपार्चर फीस में बढ़ोतरी होने जा रही है। इकोनॉमी क्लास के यात्रियों को अब $30 (₹2,532) के बजाय $50 (₹4,220) चुकाने होंगे। बिजनेस क्लास की फीस $60 (₹5,064) से बढ़कर $120 (₹10,129) और फर्स्ट क्लास की फीस $90 (₹7,597) से बढ़कर $240 (₹20,257) हो जाएगी।
यह भी पढ़ें: Rule Changes From December: SBI, Axis और YES बैंक क्रेडिट कार्ड में बड़ा बदलाव, फीस और रिवॉर्ड्स में नया अपडेट
सबसे ज्यादा असर प्राइवेट जेट से यात्रा करने वालों पर पड़ेगा, जिनकी फीस $120 (₹10,129) से सीधे $480 (₹40,515) तक पहुंच जाएगी। अगर आप दिसंबर में मालदीव जाने का प्लान बना रहे हैं, तो अपने बजट में इस बढ़ोतरी को जरूर शामिल करें।
टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) आज से बड़ा बदलाव करने जा रही है. OTP और कमर्शियल मैसेज को ट्रेस करने के लिए नए नियम लागू किए जाएंगे. इससे स्पैम और फिशिंग के मामलों में कमी लाई जा सके. साथ ही टेलीकॉम रेगुलेटर ने साफ किया है कि मैसेज ट्रेसेबिलिटी को लेकर दिए गए आदेश से न तो संदेशों की डिलीवरी में कोई देरी होगी और न ही वन-टाइम पासवर्ड (OTP) प्राप्त करने में देरी होगी।