Tejashwi Yadav Accident: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव एक बड़ी दुर्घटना में बाल-बाल बच गए। यह हादसा उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनके काफिले को टक्कर मार दी। यह घटना शनिवार तड़के वैशाली जिले के गोरौल के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-22 पर हुई। हादसे में तेजस्वी यादव तो सुरक्षित रहे, लेकिन उनके तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।
चाय के लिए रुके थे, तभी हुआ हादसा
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, हादसा रात करीब 1:30 बजे हुआ। तेजस्वी यादव मधेपुरा में एक पार्टी कार्यक्रम से पटना लौट रहे थे। रास्ते में उनका काफिला थोड़ी देर के लिए चाय पीने रुका था। तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने काफिले के कुछ वाहनों को टक्कर मार दी। ये गाड़ियां तेजस्वी यादव की कार से कुछ ही दूरी पर खड़ी थीं।
तेजस्वी यादव ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “हम रास्ते में चाय के लिए रुके थे। तभी एक ट्रक अचानक मुड़ा और हमारे काफिले की गाड़ियों से टकरा गया। मैं जहां खड़ा था, वहां से ट्रक सिर्फ पांच फीट की दूरी पर रुका। तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं।” उन्होंने यह भी बताया कि ट्रक को आगे टोल प्लाजा पर पकड़ लिया गया और प्रशासन ने उसे जब्त कर लिया है।
घायलों का इलाज जारी, जांच में जुटी पुलिस
घायल सुरक्षाकर्मियों को हाजीपुर के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
वैशाली के पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने बताया कि ट्रक चालक और उसके सहायक को हिरासत में ले लिया गया है।
उन्होंने कहा, “शुरुआती जांच में पता चला है कि ट्रक ने पहले एक बोलेरो को टक्कर मारी, फिर बाकी गाड़ियों से टकराया। अभी तक शराब पीने के कोई सबूत नहीं मिले हैं।” पुलिस इस मामले की पूरी जांच कर रही है ताकि दुर्घटना के कारणों का पता चल सके।