facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Tesla को लेकर भारत में हलचल, मोदी-मस्क के बीच फोन कॉल से बढ़ीं उम्मीदें

Modi और Musk के बीच बातचीत ऐसे समय में हुई है जब टेस्ला भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के बाजार में कदम रखने की तैयारी कर रही है।

Last Updated- April 18, 2025 | 2:50 PM IST
Modi speaks to Elon Musk amid tariff tensions, stresses India-US tech ties
Modi speaks to Elon Musk amid tariff tensions, stresses India-US tech ties

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शुक्रवार को टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ ईलॉन मस्क से बातचीत की। उन्होंने बताया कि इस बातचीत में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई, जिनमें से कुछ वे विषय भी शामिल थे जो वॉशिंगटन डीसी में उनकी पिछली मुलाकात के दौरान उठे थे।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर लिखा, “ईलॉन मस्क से बातचीत की और कई मुद्दों पर चर्चा हुई, जिनमें वॉशिंगटन डीसी में हुई हमारी पिछली मुलाकात में उठाए गए विषय भी शामिल थे। हमने टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के क्षेत्र में सहयोग की अपार संभावनाओं पर बात की। भारत, अमेरिका के साथ इन क्षेत्रों में अपनी साझेदारी को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है।”

यह बातचीत ऐसे समय में हुई है जब टेस्ला भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के बाजार में कदम रखने की तैयारी कर रही है।

टेस्ला फैक्ट्री और स्टारलिंक सेवा से जुड़ी हलचल तेज

अमेरिका के साथ व्यापारिक रिश्तों को लेकर दुनियाभर में खिंचतान के बीच भारत और अमेरिका के बीच सहयोग की उम्मीदें बनी हुई हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप जहां वैश्विक व्यापार संतुलन को लेकर सख्त रुख अपना रहे हैं और भारत पर ऊंचे आयात शुल्क लगाने का आरोप लगा चुके हैं, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय उपभोक्ताओं और कारोबारियों को भरोसा दिलाया है कि अमेरिकी कंपनियों के साथ साझेदारी जारी है।

इस संदर्भ में दो अहम घटनाक्रम सामने आए हैं। पहला, टेस्ला की भारत में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट खोलने की योजना है, जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं। दूसरा, रिलायंस जिओ और एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के बीच साझेदारी हुई है, जिसके तहत स्टारलिंक की हाई-स्पीड सैटेलाइट इंटरनेट सेवा भारत में लाई जाएगी। हालांकि, इसके लिए स्पेसएक्स को भारत सरकार से जरूरी मंजूरी लेनी होगी।

यह घटनाएं ऐसे वक्त पर हो रही हैं जब कई देश अमेरिका के साथ नए व्यापार समझौते करने की होड़ में हैं और ट्रंप प्रशासन वैश्विक व्यापार व्यवस्था में बदलाव की कोशिश कर रहा है।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने इस साल फरवरी में अमेरिका के दो दिवसीय दौरे के दौरान ईलॉन मस्क से मुलाकात की थी। उस समय मस्क अपने तीन बच्चों के साथ ब्लेयर हाउस पहुंचे थे, जहां प्रधानमंत्री मोदी ठहरे हुए थे। ब्लेयर हाउस अमेरिकी राष्ट्रपति का आधिकारिक गेस्ट हाउस है।

First Published - April 18, 2025 | 2:50 PM IST

संबंधित पोस्ट