साहिबाबाद और दुहाई डिपो के बीच Delhi-Ghaziabad-Meerut RRTS (रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम) कॉरिडोर का प्राथमिकता वाला खंड परिचालन के लिए तैयार हो गया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने परियोजना की समयसीमा के अनुसार, पांच स्टेशनों (साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो) वाले खंड पर इस साल जून तक परिचालन शुरू किया जाना था, लेकिन यह मई के महीने में ही शुरू कर दिये जाने के लिए तैयार हो गया है।
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) द्वारा ‘सेमी-हाई-स्पीड’ क्षेत्रीय रेल सेवा को ‘रैपिडेक्स’ नाम दिया गया है, जो केंद्र का दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश सरकारों के साथ एक संयुक्त उद्यम है।
उल्लेखनीय है कि 2025 तक दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर को लोगों के उपयोग के लिए शुरू किये जाने का लक्ष्य है। इससे पहले, यह साहिबाबाद और दुहाई डिपो के बीच 17 किमी लंबे प्राथमिकता वाले खंड पर परिचालन शुरू करेगा।