दिल्ली मेट्रो में हाल ही में दो युवकों के बीच खूब गहमा गहमी हो गई। अब इनकी लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडिया में देखा जा सकता है कि दोनों एक दूसरे को मुक्के मारते हुए, धक्का दे रहे हैं। टाइम्स नाऊ में छपी खबर के मुताबिक वीडियो वायलेट लाइन मेट्रो का बताया जा रहा है। जो राजा नाहर सिंह और कश्मीरी गेट स्टेशन के बीच चलती है।
एक अन्य यात्री इन दोनों युवको को अलग-अलग करने की कोशिश कर रहा है ताकि लड़ाई शांत कराई जा सके। हाल फिलहाल में दिल्ली मेट्रो कई तरह की घटनाओं के लिए खबरों में रही है, जिसमें कपल किसिंग, रील बनाते हुए लोग और अन्य चीजें। मेट्रो के अधिकारियों ने कई बार लोगों को मेट्रो में सफर करते हुए सभ्य रहने की हिदायत दी है लेकिन उसका कोई फायदा होता दिख नहीं रहा है।
A fight broke out between two people on @OfficialDMRC Violet Line. #viral #viralvideo #delhi #delhimetro pic.twitter.com/FbTGlEu7cn
— Sachin Bharadwaj (@sbgreen17) June 28, 2023
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं। पिछले दिनों एक कपल का दिल्ली में मेट्रो में किस करते हुए वीडिया वायरल हुआ था जिसको लेकर लोगों ने अपना रोष जताया था। दिल्ली मेट्रो ने इन्हीं सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए एडवाइजरी जारी की थी कि मेट्रो के अंदर रील बनाना सख्त मना है, साथ ही हर वो हरकत मना है जिससे यात्रा कर रहे लोगों को परेशानी पहुंचे।