कनाडा में भारतीय मूल के एक सांसद ने कुछ वरिष्ठ भारतीय राजनयिकों को ‘हत्यारा’ करार देने वाले Khalistan-समर्थक भड़काऊ पोस्टरों की निंदा की और चेतावनी दी कि “हमारे आंगन में ही सांप अपना फन उठा रहे हैं और फुंफकार रहे हैं”।
लिबरल पार्टी के नेता एवं कर्नाटक के निवासी चंद्र आर्य ने इस बात को भी रेखांकित किया कि यह सिर्फ वक्त की बात है जब वे (सांप) “जान लेने के लिये डसेंगे”। उनका इशारा स्पष्ट रूप से कनाडा में खालिस्तान समर्थकों के बढ़ते खतरे की ओर था।
आठ जुलाई को तथाकथित “खालिस्तान (Khalistan) मुक्ति रैली” की घोषणा करने वाले एक पोस्टर को ट्वीट करते हुए ओंटारियो प्रांत में नेपियन निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले आर्य ने कहा, “कनाडा में हिंसा और नफरत को बढ़ावा देकर खालिस्तानी हमारे अधिकारों और स्वतंत्रता के विशेषाधिकार का दुरुपयोग करने के मामले में काफी नीचे गिर चुके हैं।”
Also read: अभी नहीं खोलूंगा अपने पत्ते…भारत के साथ FTA पर ब्रिटेन के मंत्री ने दिया ये बयान
Khalistanis in Canada continue to reach new low in abusing our Charter of Rights and Freedom by promoting violence and hate.
Emboldened by non-criticism from elected officials of a recent Brampton parade portraying and celebrating the assassination of Indian Prime Minister… pic.twitter.com/c4LUEXQ5kW— Chandra Arya (@AryaCanada) July 4, 2023
आर्य ने ट्वीट किया, “हाल ही में ब्रैम्पटन परेड में पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उनके अंगरक्षकों द्वारा हत्या को प्रदर्शित करने और जश्न मनाने की आलोचना से परहेज रखने के निर्वाचित अधिकारियों के कदम से उत्साहित होकर, वे (Khalistan समर्थक) अब खुलेआम भारतीय राजनयिकों के खिलाफ हिंसा का आह्वान कर रहे हैं।”
Also read: SCO: आतंकवाद से लड़ने की मुहिम
सांसद ने ट्विटर पर लिखा, “यह देखना अच्छा है कि कनाडाई अधिकारी इस ओर ध्यान दे रहे हैं। हमें इस बात का संज्ञान लेना चाहिए कि हमारे घर के आंगन में सांप अपना फन उठा रहे हैं और फुफकार रहे हैं। यह केवल समय की बात है कि वे कब जान लेने के लिए काटते हैं।”
Also read: अफगानिस्तान में महिलाओं के ब्यूटी सैलून पर बैन का फरमान, तालिबान ने 1 महीने का दिया नोटिस
खालिस्तानी पोस्टर में ओटावा में भारत के उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा और टोरंटो में महावाणिज्य दूत अपूर्व श्रीवास्तव को खालिस्तान टाइगर फोर्स के प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर का “हत्यारा” बताया गया है। इसे लेकर भारत में काफी आक्रोश है।