facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Indian Oil के लिए रूसी क्रूड ला रहे टैंकर की पोर्ट पर ‘नो एंट्री’, दस्तावेजों की कमी चलते हुआ एक्शन

2004 में बने होंडुरन ध्वज वाले अंडमान स्काईज़ (Andaman Skies), ने 24 फरवरी को मुरमान्स्क में 767,000 बैरल लोड किया था और 30 मार्च को वाडिनार में इसे खाली किया जाना था।

Last Updated- March 28, 2025 | 2:38 PM IST
Centre 'bars' oil tanker carrying Russian crude for state-run Indian Oil Corp over documentation lapse
फिलहाल यह जहाज ओमान और भारत के बीच अरब सागर में है और अभी भी पूरी तरह लदा हुआ है। (फोटो: ब्लूमबर्ग)

सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्प (Indian Oil Corp) के लिए रूसी क्रूड ले जा रहे एक टैंकर को उचित दस्तावेजों की कमी के चलते प्रमुख एशियाई खरीदार के एक पोर्ट में प्रवेश करने से मना कर दिया गया है। ब्लूमबर्ग रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले से जुड़े लोगों ने यह जानकारी दी।

केप्लर (Kpler) के आंकड़ों के अनुसार, 2004 में बने होंडुरन ध्वज वाले अंडमान स्काईज़ (Andaman Skies), ने 24 फरवरी को मुरमान्स्क में 767,000 बैरल लोड किया था और 30 मार्च को वाडिनार में इसे खाली किया जाना था। लेकिन जहाज के पश्चिम तट पोर्ट पर डॉक करने की मंजूरी मांगने वाले दस्तावेज पूरे नहीं थे। नाम जाहिर न होने की शर्त पर उन लोगों ने बताया कि दस्तावेजों में कमी की सटीक वजह नहीं बताई गई।

पश्चिमी प्रतिबंधों ने व्यापार हुआ जटिल

2022 में रूस की ओर से यूक्रेन पर हमले के बाद भारत रूसी समुद्री कच्चे माल के शिपमेंट के लिए एक महत्वपूर्ण गंतव्य के रूप में उभरा है, और देश के इम्पोर्ट फ्लो की बाजार द्वारा बारीकी से जांच की जाती है। रूसी जहाजों के खिलाफ अमेरिका, यूरोपीय संघ और यूके द्वारा लगाए गए पश्चिमी प्रतिबंधों ने व्यापार को जटिल बना दिया है। वाशिंगटन ने जनवरी में दर्जनों जहाजों को ब्लैकलिस्ट में डाल दिया। अंडमान स्काईज़ (Andaman Skies) को उस सूची में शामिल नहीं किया गया था, हालांकि इसे ब्रिटिश अधिकारियों द्वारा टारगेट किया गया है।

अरब सागर में है जहाज

अंडमान स्काईज़ (Andaman Skies) को प्रवेश से इनकार किए जाने की खबर पहले रायटर्स (Reuters) ने दी थी। फिलहाल जहाज ओमान और भारत के बीच अरब सागर में है, अभी भी पूरी तरह से लदा हुआ है, और जहाज-ट्रैकिंग डेटा से पता चलता है कि इसने सेलिंग बंद कर दी है। इक्वासिस (Equasis) डेटाबेस में लिस्टेड जहाज के रजिस्टर्ड मालिक, दुरबीन नेविगेशन लिमिटेड (Durbeen Navigation Ltd.) ने टिप्पणी के लिए तुरंत कोई जवाब नहीं दिया।

First Published - March 28, 2025 | 2:35 PM IST

संबंधित पोस्ट