facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

10,000 मीटर नीचे घुस रहा ड्रैगन, चीन कर रहा अब तक के सबसे गहरे बोरहोल की ड्रिलिंग

Last Updated- June 01, 2023 | 8:15 PM IST
China is drilling 10 km underground in oil-rich Xinjiang

चीनी वैज्ञानिकों ने पृथ्वी की क्रस्ट में 10,000 मीटर (32,808 फीट) ड्रिल करना शुरू कर दिया है। चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी Xinhua ने जानकारी दी कि दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था ग्रह की सतह के ऊपर और नीचे नई सीमाओं की खोज कर रही है जिसमें 14.5 करोड़ साल पहले रॉक डेटिंग की सुविधा है।

रिपोर्ट ने बताया कि अब तक के सबसे गहरे बोरहोल के लिए ड्रिलिंग का काम चीन के ऑयल रिच क्षेत्र शिंजियांग में मंगलवार से शुरू हो गया है। इससे पहले सुबह, चीन ने अपना पहला नागरिक अंतरिक्ष यात्री गोबी रेगिस्तान से अंतरिक्ष में भेजा।

रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, ऑपरेशन मंगलवार सुबह 11:46 बजे शुरू हुआ। बोरहोल का निर्माण चीन की गहरी-पृथ्वी की खोज की ओर एक बड़ी उपलब्धि हो सकती है क्योंकि यह पृथ्वी के उन क्षेत्रों की स्टडी करने के लिए काफी अहम अवसर प्रदान करेगा जो सतह के नीचे काफी गहरे हैं।

रिपोर्ट में बताया गया कि ये ड्रिलिंग बहुत ही बारीक शाफ्ट से की जा रही है जो जमीन में 10 से ज्यादा महाद्वीपीय स्तर या चट्टान की परतों में प्रवेश करेगा और पृथ्वी की परत में क्रेटेसियस सिस्टम तक पहुंच जाएगा, जिसमें 14.5 करोड़ साल पहले रॉक डेटिंग की सुविधा है।

चाइनीज एकेडमी ऑफ इंजीनियरिंग के एक वैज्ञानिक Sun Jinsheng ने Xinhua को बताया कि इस ड्रिलिंग प्रोजेक्ट का निर्माण काफी कठिन है। यहां तक कि इसकी तुलना दो पतले स्टील के केबलों पर चलने वाले बड़े ट्रक से की जा सकती है।’

राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने 2021 में देश के कुछ प्रमुख वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए एक भाषण में पृथ्वी की गहराई में वैज्ञानिक द्वारा एक्सप्लोरेशन करने को काफी बल दिया था और कहा था कि इस तरह के काम खनिज और ऊर्जा संसाधनों की पहचान कर सकते हैं और भूकंप और ज्वालामुखी विस्फोट जैसी पर्यावरणीय आपदाओं के जोखिमों का आकलन करने में मदद कर सकते हैं।

बता दें कि पृथ्वी का सबसे गहरा मैनमेड बोरहोल अभी भी रूस के नाम ही दर्ज है। यह बोरहोल कोला सुपरडीप बोरहोल है। इसकी ड्रिलिंग 20 साल पहले, 1989 में की गई थी। यह ड्रिलिंग 12,262 मीटर यानी 40,230 फीट तक की गई थी।

First Published - June 1, 2023 | 8:14 PM IST

संबंधित पोस्ट