Musk vs Zuck: ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) के मालिक ईलॉन मस्क (Elon Musk) और मेटा के सह-संस्थापक मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) के बीच केज फाइट (cage fight) को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच फेसबुक बॉस ने एक नया बयान जारी किया है।
जुकरबर्ग ने कहा, ‘मुझे यह खेल पसंद है और मैं उस दिन से लड़ने के लिए तैयार हूं, जिस दिन से ईलॉन ने मुझे चुनौती दी थी। यदि वह कभी किसी वास्तविक तिथि (actual date) पर सहमत होते है, तो आप इसे मुझसे सुनेंगे। तब तक, कृपया मान लें कि वह जो कुछ भी कहते हैं उस पर सहमति नहीं बनी है।’
जुकरबर्ग ने आगे कहा, ईलॉन के लिए मैं अपनी सांसें नहीं रोक रहा हूं, लेकिन जब मैं तैयार हो जाऊंगा तो अपनी अगली फाइट के बारे में डिटेल साझा करूंगा। जब मैं प्रतिस्पर्धा करता हूं, तो मैं इसे इस तरह से करना चाहता हूं जिससे खेल के टॉप पर मौजूद विशिष्ट एथलीटों पर ध्यान जाए। आप इसे अच्छी तरह से करने और एक शानदार कार्ड बनाने के लिए UFC या ONE जैसे पेशेवर संगठनों के साथ काम करके ऐसा करते हैं।’
मार्क जुकरबर्ग की टिप्पणी तब आई है जब मस्क ने पहले कहा था कि UFC फाइट की देखरेख नहीं करेगा।
The fight will be managed by my and Zuck’s foundations (not UFC).
Livestream will be on this platform and Meta. Everything in camera frame will be ancient Rome, so nothing modern at all.
I spoke to the PM of Italy and Minister of Culture. They have agreed on an epic location.
— Elon Musk (@elonmusk) August 11, 2023
मस्क ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया, ‘फाइट का प्रबंधन मेरे और जुकरबर्ग के फाउंडेशन द्वारा किया जाएगा। UFC इसका प्रबंधन नहीं करेगी। लाइवस्ट्रीम इस प्लेटफॉर्म (X) और मेटा पर होगा। कैमरे के फ्रेम में सब कुछ प्राचीन रोम जैसा होगा, इसलिए कुछ भी आधुनिक नहीं होगा। मैंने इटली के PM और संस्कृति मंत्री से बात की। वे एक विशिष्ठ स्थान पर सहमत हुए हैं।’
मार्क जुकरबर्ग के साथ कैज फाइट के ईलॉन मस्क के साहसिक विचार से इटली की सरकार चर्चा में है। लेकिन, प्रसिद्ध कोलोसियम आयोजन स्थल नहीं होगा। मस्क और जुकरबर्ग ने सोशल मीडिया पर इस बात का संकेत दिया है।
द गार्जियन की एक रिपोर्ट के अनुसार, इटली के संस्कृति मंत्री गेन्नारो सांगिउलिआनो इस आयोजन पर विचार कर रहे हैं। लेकिन यह रोम में नहीं होगा। मस्क और जुकरबर्ग के बीच मुकाबले की बातें तब शुरू हुईं, जब एक्स का स्वामित्व रखने वाले मस्क ने ‘थ्रेड्स’ नाम से ट्विटर का एक नया प्रतिद्वंद्वी उतारने संबंधी मेटा (फेसबुक का स्वामित्व रखने वाली कंपनी) के ट्वीट का जवाब दिया था।