बिलेनियर ईलॉन मस्क (Elon Musk) के नेतृत्व में काम कर रहा Department of Government Efficiency (DOGE) ने नए जॉब्स के लिए वेबसाइट लॉन्च की है। यह भर्ती सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स, इंफोसैक इंजीनियर्स, फाइनेंशियल एनालिस्ट्स, HR प्रोफेशनल्स और अन्य टेक एक्सपर्ट्स के लिए की जा रही है।
DOGE टीम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए कहा, “हम वर्ल्ड-क्लास टैलेंट की तलाश में हैं, जो वेस्ट, फ्रॉड और एब्यूज को पहचानने और खत्म करने के लिए लंबे समय तक मेहनत करने को तैयार हों। ये फुल-टाइम, सैलरीड पोजिशन हैं। अगर आप काबिल और जिम्मेदार हैं, तो यहां अप्लाई करें!”
DOGE का यह कदम टेक इंडस्ट्री में बड़ी दिलचस्पी पैदा कर रहा है, खासकर उन प्रोफेशनल्स के बीच जो चैलेंजिंग और इंपैक्टफुल काम करना चाहते हैं।
DOGE ने अपनी टीम के लिए नई भर्तियां शुरू कर दी हैं। कंपनी फुल-टाइम सैलरीड सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स, इन्फोसेक इंजीनियर्स और ह्यूमन रिसोर्स प्रोफेशनल्स की तलाश में है।
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, यह वेबसाइट रविवार दोपहर लाइव हुई। यह कदम तब उठाया गया जब कुछ दिन पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने DOGE को औपचारिक रूप से स्थापित करने के लिए एक एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर साइन किया।
यह भी पढ़ें: डॉनल्ड ट्रंप बोले- पुतिन को यूक्रेन से करना चाहिए समझौता, वर्ना झेलने होंगे प्रतिबंध
अगर आप Elon Musk की DOGE में नौकरी करना चाहते हैं, तो ये जानकारी आपके लिए है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस पोस्ट के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को करने वालों को कुछ शर्तें पूरी करनी होंगी।
The DOGE Team is looking for world-class talent to work long hours identifying/eliminating waste, fraud, and abuse. These are full-time, salaried positions for software engineers, InfoSec engineers, financial analysts, HR professionals, and, in general, all competent/caring…
— Department of Government Efficiency (@DOGE) January 26, 2025
अगर आप इन शर्तों को पूरा करते हैं, तो जल्द आवेदन करें और इस अवसर का लाभ उठाएं।
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने एक नए एग्जीक्यूटिव ऑर्डर के तहत अमेरिका की इन-हाउस टेक्नोलॉजी थिंक टैंक यूएस डिजिटल सर्विस का नाम बदलकर यूएस DOGE सर्विस कर दिया है। यह सर्विस राष्ट्रपति के कार्यकारी कार्यालय (Executive Office) का हिस्सा है।
नई ब्रांडिंग के साथ, इस ग्रुप का ऑफिस व्हाइट हाउस परिसर में स्थित आइजनहावर एग्जीक्यूटिव ऑफिस बिल्डिंग (Eisenhower Executive Office Building) में होगा। ट्रंप के मुताबिक, इसमें करीब 20 नए सदस्य नियुक्त किए जाएंगे, जो इस प्रोग्राम को लागू करने की जिम्मेदारी संभालेंगे।
इस ऑर्डर के तहत हर सरकारी एजेंसी में DOGE टीमें बनाई जाएंगी। हर टीम में कम से कम चार सदस्य होंगे, जो इस इनिशिएटिव को जमीनी स्तर पर लागू करेंगे।
सैकड़ों हजारों फेडरल एम्प्लॉई का प्रतिनिधित्व करने वाले एक यूनियन ने 20 जनवरी को ट्रंप प्रशासन के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। यूनियन का आरोप है कि DOGE (डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एथिक्स) ने 1972 के उस अमेरिकी कानून का उल्लंघन किया है, जो व्हाइट हाउस तक सीधी पहुंच रखने वाले समूहों के लिए हितों के टकराव, वैचारिक संतुलन और पारदर्शिता की जांच को अनिवार्य बनाता है।
यूनियन का कहना है कि यह कानून सुनिश्चित करता है कि प्रशासन में किसी भी प्रकार का पक्षपात या पारदर्शिता की कमी न हो। इस मामले को लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।