विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन मानेट से मुलाकात की और उनसे द्विपक्षीय विकास साझेदारी में प्रगति तथा म्यांमा की स्थिति पर चर्चा की। दोनों नेताओं ने शनिवार को यहां संयुक्त राष्ट्र महासभा के उच्चस्तरीय सत्र के इतर मुलाकात की।
जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन मानेट से मुलाकात कर खुशी हुई। उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से शुभकामनाएं दीं। हमारी विकास साझेदारी की प्रगति पर चर्चा की।’’
Pleased to call on Prime Minister Hun Manet of Cambodia.
Conveyed the warm greetings of PM @narendramodi.
Discussed the progress of our development partnership. Noted as well our expanding defence and cultural cooperation.
Exchanged views on Myanmar. pic.twitter.com/na3hb8WWyk
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) September 23, 2023
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे बढ़ते रक्षा और सांस्कृतिक सहयोग पर भी चर्चा की। म्यांमा पर विचार साझा किए।’’ म्यांमा में फरवरी 2021 में सैन्य तख्तापलट के बाद से ही लोकतंत्र बहाल किए जाने की मांग की जा रही है।