Russia-Ukraine war: इटली के प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने शनिवार को कहा कि यूक्रेन में जारी संघर्ष का समाधान ढूंढने में भारत और चीन भूमिका निभा सकते हैं। बता दें कि उनकी यह बयान यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के साथ मुलाक़ात के बाद आया है।
इटालियन मीडिया में मेलोनी के हवाले से कहा गया, “चीन और भारत जैसे देश संघर्ष को सुलझाने में भूमिका निभा सकते हैं और उन्हें निभाना भी चाहिए।” उन्होंने कहा, “ऐसा नहीं सोचना चाहिए कि यूक्रेन को उसके भाग्य पर छोड़ कर संघर्ष का समाधान किया जा सकता है।”
उत्तरी इटली के सेर्नोबियो में द यूरोपियन हाउस – एम्ब्रोसेटी फोरम के 50वें संस्करण में बोलते हुए मेलोनी ने कहा, “यह स्पष्ट है कि यदि अंतरराष्ट्रीय कानून के नियम तोड़े जाते हैं, तो हमें अराजकता और संकट का बढ़ा हुआ स्वरुप मिलेगा। लेकिन यह भी स्पष्ट है संकट के बढ़ने के साथ, हमारे पास भू-आर्थिक क्षेत्र का स्वाभाविक विखंडन होगा।”
मेलोनी ने कहा, “मैंने अपने चीनी समकक्षों से भी यही कहा है, हमें चुनना होगा, क्योंकि दो चीजें एक साथ नहीं चलती हैं, यही कारण है कि मुझे लगता है कि अंत में चीन और भारत जैसे राष्ट्र भूमिका निभा सकते हैं और उन्हें ऐसा करना ही चाहिए।”
मेलोनी ने यूक्रेन के लिए अपनी सरकार के पूर्ण समर्थन की पुष्टि करते हुए कहा, “कीव को समर्थन देने का निर्णय इटली के राष्ट्रीय हित के अनुरूप है और यह कभी नहीं बदलेगा।”