भारत ने श्रीलंका को दोनों देशों के बीच लंबे समय से जारी बौद्ध संबंधों को मजबूत करने के लिए 1.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर का अनुदान (grant) दिया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी दी।
कोलंबो में गुरुवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की मौजूदगी में अनुदान संबंधी द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। सीतारमण द्वीप राष्ट्र की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं।
श्रीलंका के राष्ट्रपति के मीडिया विभाग की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, 1.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर के अनुदान के तहत पहली परियोजना में एक करोड़ डॉलर की लागत से श्रीलंका में धार्मिक स्थलों का सौर विद्युतीकरण किया जाएगा।
बयान में कहा गया कि इस महत्वपूर्ण परियोजना के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) को भारत और श्रीलंका की सरकारों द्वारा मिलकर अंतिम रूप दिया गया। इस ‘‘1.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर के अनुदान’’ ने भारत और श्रीलंका के बीच बौद्ध संबंधों को मजबूत किया है।