भारत से ऑस्ट्रेलिया को निर्यात पिछले वित्त वर्ष (2024-25) में अप्रैल-फरवरी के दौरान 4.4 प्रतिशत बढ़ा है। इसका कारण दोनों देशों के बीच 2022 में लागू किए गए मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) है। वाणिज्य मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी। इस समझौते पर दो अप्रैल, 2022 को हस्ताक्षर किए गए थे।
मंत्रालय ने कहा कि भारत-ऑस्ट्रेलिया आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौते ने मजबूत व्यापार के लिए रास्ते बनाए हैं, दोनों देशों में कंपनियों, उद्यमियों और रोजगार के लिए नए रास्ते की पेशकश की है। समझौते के बाद द्विपक्षीय व्यापार 2023-24 में 24 अरब डॉलर तक पहुंच गया।