फलस्तीन के चरमपंथी संगठन हमास और इजराइल के बीच युद्धविराम के छठवें दिन बृहस्पतिवार को हमास ने 16 बंधकों को रिहा किया, वहीं इजराइल ने उसकी जेलों में बंद फलस्तीनी कैदियों के एक और समूह को रिहा किया।
फलस्तीनी कैदियों को ले जा रही एक बस को तड़के वेस्ट बैंक के रामल्ला शहर में आते हुए देखा गया। यह रिहाई इजराइल-हमास युद्धविराम के छठवें दिन हुई है।
युद्धविराम के प्रत्येक दिन फलस्तीनी कैदियों और इजराइली बंधकों को रिहा किया जा रहा है। अब तक कुल 97 बंधकों को रिहा किया जा चुका है। वहीं, बृहस्पतिवार तड़के 30 फलस्तीनी कैदियों को रिहा किया गया।