facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Israel-Iran Conflict: इजरायल ने ईरान की डिफेंस मिनिस्ट्री पर किया सीधा हमला, तेहरान में कई धमाके

तेहरान में एक बार फिर धमाकों की आवाजें गूंजीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इज़राइल ने ईरान की डिफेंस मिनिस्ट्री के हेडक्वार्टर और उन ठिकानों को टारगेट किया

Last Updated- June 15, 2025 | 8:45 AM IST
Israel-iran conflict
Representative Image: तेहरान में एक बार फिर तेज धमाकों की गूंज सुनाई दी, जब ईरान की मिसाइलें इज़राइल की सीमा में दाखिल हुईं। तस्वीर: REUTERS

Iran-Israel Conflict: इज़राइल ने रविवार को ईरान के खिलाफ अपना हमला और तेज कर दिया। इस बार सीधी स्ट्राइक तेहरान की डिफेंस मिनिस्ट्री हेडक्वार्टर और एनर्जी सेक्टर पर की गई। जवाब में ईरान ने भी कई मिसाइलें दागीं, जिनमें इज़राइल के गैलीली इलाके में एक अपार्टमेंट पर गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई।

दो दिन पहले इज़राइल ने ईरान के न्यूक्लियर प्रोग्राम को नुकसान पहुंचाने के मकसद से अचानक हमला शुरू किया था। अब दोनों देशों के बीच ताजा हमले उसी सीरीज की अगली कड़ी माने जा रहे हैं।

तेहरान में एक बार फिर धमाकों की आवाजें गूंजीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इज़राइल ने ईरान की डिफेंस मिनिस्ट्री के हेडक्वार्टर और उन ठिकानों को टारगेट किया, जिन्हें वह न्यूक्लियर एक्टिविटीज़ से जुड़ा मानता है।

उधर, ईरानी मिसाइलों के जवाबी हमले में इज़राइल के उत्तरी हिस्से गैलीली में एक बिल्डिंग पर मिसाइल गिरने से चार लोगों की जान चली गई।

इस बढ़ते टकराव के बीच अमेरिका और ईरान के बीच न्यूक्लियर प्रोग्राम पर होने वाली बातचीत भी कैंसिल कर दी गई है। इससे यह सवाल उठ गया है कि अब यह जंग कब और कैसे खत्म होगी।

 इज़राइली डिफेंस मिनिस्टर इसराइल काट्ज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, “तेहरान जल रहा है।” इसके कुछ ही देर बाद ईरानी स्टेट टीवी ने बताया कि राजधानी तेहरान के ईस्ट और वेस्ट हिस्सों में जोरदार धमाकों की आवाज़ें सुनी गईं।

गुरुवार रात करीब मिडनाइट के समय ईरान और इज़राइल—दोनों की ओर से मिसाइल हमलों की पुष्टि की गई। इज़राइली सिक्योरिटी कैबिनेट ने भी तुरंत मीटिंग की। वहीं, ईरान की पैरामिलिट्री फोर्स ‘रिवॉल्यूशनरी गार्ड’ ने एक स्टेटमेंट जारी कर कहा कि उनके मिसाइल अटैक का टारगेट इज़राइली फाइटर जेट्स के फ्यूल प्रोडक्शन से जुड़े ठिकाने थे। गार्ड ने यह भी वॉर्निंग दी कि अगर इज़राइल की स्ट्राइक्स जारी रहीं तो ईरान फिर से मिसाइल दागेगा।

इस बीच, इज़राइल की इमरजेंसी सर्विस ‘मगन डेविड एडोम’ ने बताया कि नॉर्थ इज़राइल में एक दो-मंजिला मकान पर हमला हुआ, जिसमें एक महिला की मौत हो गई और दर्जनभर से ज्यादा लोग घायल हुए। कुछ ही देर बाद, इज़राइली आर्मी ने कहा कि अब लोग अपने शेल्टर्स छोड़ सकते हैं।

इज़राइल की ओर से ईरान पर लगातार हो रहे हमलों के बाद अब ईरान की लीडरशिप मुश्किल फैसले के मोड़ पर खड़ी है। उनके सामने अब दो ही रास्ते हैं – या तो इज़राइल की ताकतवर फोर्सेज से सीधी टक्कर लें या फिर डिप्लोमैटिक रास्ता अपनाएं।

इज़राइल ने बीते दो दिनों में ईरान पर सैकड़ों एयरस्ट्राइक किए हैं। इनमें कई सीनियर जनरल्स और ईरान के न्यूक्लियर प्रोग्राम से जुड़े 9 बड़े साइंटिस्ट्स और एक्सपर्ट्स के मारे जाने की बात कही गई है। वहीं, ईरान ने UN में दावा किया है कि इन हमलों में अब तक 78 लोगों की मौत हुई है और 320 से ज्यादा घायल हुए हैं।

इस बीच, वर्ल्ड लीडर्स लगातार अपील कर रहे हैं कि दोनों देश टकराव से बचें और फुल-स्केल वॉर की नौबत न आने दें। चीन के फॉरेन मिनिस्टर ने इज़राइल के इन हमलों को “खतरनाक मिसाल” बताया है। पहले से ही मिडिल ईस्ट में टेंशन हाई है क्योंकि गाजा में इज़राइल, ईरान समर्थित हमास के खिलाफ ऑपरेशन को और तेज़ कर रहा है।

रविवार को होने वाली अमेरिका और ईरान के बीच छठे राउंड की इनडायरेक्ट न्यूक्लियर टॉक्स को कैंसल कर दिया गया है। इस बातचीत में ओमान मीडिएटर की भूमिका निभा रहा था। एक सीनियर यूएस ऑफिशियल ने नाम न बताने की शर्त पर कहा, “हम बातचीत के लिए कमिटेड हैं और उम्मीद करते हैं कि ईरान जल्द टेबल पर आएगा।”

ईरान के न्यूक्लियर प्रोग्राम को पूरी तरह खत्म करना इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सबसे बड़ी प्राथमिकता बन चुकी है। इसी के तहत उन्होंने चेतावनी दी है कि, “अब तक जो हमला किया गया है, वह कुछ भी नहीं है। आने वाले दिनों में हमारे एक्शन और भी ज्यादा जबरदस्त होंगे।”

इस बीच, ईरान की सेमी-ऑफिशियल न्यूज एजेंसियों ने दावा किया है कि इजरायल के एक ड्रोन ने देश के नेचुरल गैस प्रोसेसिंग प्लांट पर हमला किया है, जिससे वहां एक जबरदस्त धमाका हुआ। अगर यह दावा सही साबित होता है, तो यह पहली बार होगा जब इजरायल ने ईरान के ऑयल और गैस सेक्टर को टारगेट किया है।

यह अटैक ईरान के साउथ पार्स गैस फील्ड पर हुआ बताया जा रहा है, जो देश के सबसे बड़े नेचुरल गैस प्लांट्स में से एक है। हालांकि, अभी तक इस हमले से हुए नुकसान का सही-सही अंदाजा नहीं लगाया जा सका है।

जानकारों के मुताबिक, ऐसे गैस प्लांट्स को एयर डिफेंस सिस्टम से कवर किया गया होता है। इजरायल हाल ही में ऐसे डिफेंस सिस्टम्स को भी लगातार टारगेट कर रहा है।

फिलहाल इजरायली मिलिट्री ने इस ड्रोन हमले पर कोई बयान नहीं दिया है।

ईरान ने न्यूक्लियर टॉक्स को बताया ‘अनावश्यक’, अमेरिका और इज़रायल पर उठाए सवाल

ईरान ने कहा है कि उसका न्यूक्लियर प्रोग्राम सिर्फ शांतिपूर्ण मकसदों के लिए है और वह किसी तरह का बम नहीं बना रहा। अमेरिकी इंटेलिजेंस एजेंसियों का भी कहना है कि तेहरान फिलहाल एक्टिव तरीके से न्यूक्लियर वेपन नहीं बना रहा है। लेकिन ईरान का यूरेनियम एनरिचमेंट लेवल अब लगभग वेपन्स-ग्रेड तक पहुंच गया है। इसी को लेकर गुरुवार को यूनाइटेड नेशंस की एटॉमिक वॉचडॉग एजेंसी ने ईरान की आलोचना की और कहा कि वह न्यूक्लियर डिवेलपमेंट रोकने की शर्तों को फॉलो नहीं कर रहा है।

शनिवार को ईरान के टॉप डिप्लोमैट अब्बास अराकची ने कहा कि मौजूदा हालात में न्यूक्लियर टॉक्स ‘अनजस्टिफाएबल’ यानी बेवजह हैं। ये बयान उन्होंने यूरोपियन यूनियन की टॉप डिप्लोमैट काया कैलास से बातचीत के दौरान दिया।

अराकची ने कहा कि इज़रायल के एयरस्ट्राइक्स अमेरिका के डायरेक्ट सपोर्ट का नतीजा हैं। ये बयान सरकारी न्यूज एजेंसी IRNA के जरिए जारी किया गया। हालांकि अमेरिका का कहना है कि वह इन स्ट्राइक्स का हिस्सा नहीं है।

वहीं, शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान से अपील की कि वह अमेरिका के साथ न्यूक्लियर डील पर बात करे। उन्होंने कहा, “ईरान को जल्दी डील करनी होगी, नहीं तो कुछ नहीं बचेगा।”

अमेरिका ने ईरानी मिसाइलों को गिराने में की मदद, अब तक 3 की मौत

ईरान ने शुक्रवार देर रात और शनिवार तड़के इज़राइल पर मिसाइलों की पहली लहर दागी। इन हमलों में अब तक कम से कम 3 लोगों की मौत हुई है और 174 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है। इज़राइली मिलिट्री ने जानकारी दी है कि सेंट्रल इज़राइल में एक मिसाइल लगने से 7 सैनिक भी हल्के रूप से घायल हुए हैं, हालांकि घटना स्थल का जिक्र नहीं किया गया है।

एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि अमेरिका के ग्राउंड-बेस्ड एयर डिफेंस सिस्टम इस पूरे इलाके में ईरानी मिसाइलों को इंटरसेप्ट करने में मदद कर रहे हैं। अधिकारी ने नाम ना बताने की शर्त पर यह जानकारी दी है।

हमलों के चलते इज़राइल का मेन इंटरनेशनल एयरपोर्ट अगली सूचना तक बंद कर दिया गया है।

शनिवार सुबह इज़राइली आर्मी के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल एफी डेफ्रिन ने बताया कि इज़राइल ने ईरान में अब तक 400 से ज्यादा “मिसाइल से जुड़े” और अन्य टारगेट्स पर अटैक किया है। इसमें तेहरान में 40 ठिकाने शामिल हैं, जहां दर्जनों फाइटर जेट्स बिना रोक-टोक ऑपरेट कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इज़राइली एयरफोर्स अब तक की सबसे अंदरूनी लोकेशंस तक पहुंच गई है।

(-एजेंसी इनपुट के साथ)

First Published - June 15, 2025 | 8:45 AM IST

संबंधित पोस्ट