इजराइल ने लेबनान में फिर घातक हमला किया है, जिसमें कम से कम 100 लोगों के मारे जाने की खबर है। इजराइल की सेना कहा है कि उसने लेबनान में हिजबुल्ला के 300 ठिकानों को निशाना बनाया।
इजराइल की सेना ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में तस्वीर जारी करते हुए घोषणा की है कि सैन्य प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल हर्जी हलेवी तेल अवीव स्थित सैन्य मुख्यालय से अतिरिक्त हमलों को मंजूरी दे रहे हैं। इजराइल ने सोमवार को दक्षिण लेबनान के निवासियों से अपने घर खाली करने को कहा था।
लेबनान के अधिकारियों ने कहा कि इजराइल के हवाई हमलों में 100 लोग मारे गए हैं। उधर, विश्व युद्ध में इजराइल के उत्तरी तटीय शहर हाइफा को ओटोमन साम्राज्य से मुक्त कराने के दौरान अपनी जान गंवाने वाले भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए सोमवार को होने वाला कार्यक्रम पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव के बीच निरस्त कर दिया गया है।