Japan GDP: जापान की आर्थिक वृद्धि इस साल अप्रैल-जून तिमाही में छह प्रतिशत रही। इस दौरान निर्यात और पर्यटन बढ़ने से अर्थव्यवस्था को बल मिला। यह लगातार तीसरी तिमाही है, जब जापान ने वृद्धि दर्ज की। जापान सरकार ने मंगलवार को कहा कि वित्त वर्ष की पहली तिमाही में वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद 1.5 प्रतिशत बढ़ा।
समीक्षाधीन तिमाही में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था ने अक्टूबर-दिसंबर 2020 के बाद से सबसे मजबूत वृद्धि देखी। आंकड़ों के मुताबिक जून तिमाही में निर्यात 3.2 प्रतिशत बढ़ा।
यह भी पढ़ें : भारत की G20 अध्यक्षता विश्व शक्ति के रूप में उभरने का प्रमाण: अमेरिकी सांसद रो खन्ना