Meta fires employees: फेसबुक (Facebook) की पैरेंट कंपनी मेटा (Meta) ने कंपनी की गोपनीय जानकारी (confidential company information) लीक करने के आरोप में करीब 20 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है। यह कार्रवाई आंतरिक जांच के बाद की गई, जिसमें यह सामने आया कि कुछ कर्मचारियों ने घोषित न किए गए प्रोडक्ट प्लान और आंतरिक बैठकों (internal meetings) से जुड़ी जानकारी लीक की थी। Meta लंबे समय से लीक के खिलाफ सख्त नीति अपनाता रहा है और कर्मचारियों को चेतावनी देता रहा है कि आंतरिक जानकारी साझा करना, चाहे किसी भी उद्देश्य से हो, कंपनी के नियमों का उल्लंघन है। कंपनी के CEO मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) और CTO एंड्रयू बोसवर्थ (Andrew Bosworth) सहित अन्य अधिकारियों ने लीक पर नाराजगी जताई है। बोसवर्थ ने कहा कि जानकारी लीक करने वालों को पकड़ने की हमारी क्षमताएं लगातार बेहतर हो रही हैं।
अमेरिकी टेक न्यूज वेबसाइट द वर्ज (The Verge) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Meta के प्रवक्ता डेव अर्नोल्ड (Dave Arnold) ने कहा, “हाल ही में हमने एक जांच की, जिसके बाद करीब 20 कर्मचारियों को बर्खास्त किया गया। इन कर्मचारियों ने गोपनीय जानकारी कंपनी के बाहर साझा की थी। आने वाले समय में और भी कार्रवाई हो सकती है।”
बता दें कि पिछले कुछ महीनों में Meta को कई जानकारी लीक की घटनाओं का सामना करना पड़ा है। इनमें CEO मार्क जुकरबर्ग द्वारा की गई आंतरिक चर्चाओं से जुड़ी रिपोर्ट भी शामिल है।
हाल ही में हुए ऑल-हैंड्स मीटिंग में जुकरबर्ग ने कर्मचारियों को संबोधित किया था, लेकिन उसकी डिटेल मीडिया में लीक हो गई। इसके बाद कंपनी ने सख्त कदम उठाने का फैसला किया।
न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Meta ने यह खुलासा नहीं किया कि आरोपी कर्मचारियों की पहचान कैसे की गई या वे किस विभाग में काम करते थे। Meta के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर एंड्रयू बोसवर्थ ने बाद में कहा कि कंपनी “लीक करने वालों को पकड़ने में प्रगति कर रही है”। दिलचस्प बात यह है कि उनका यह बयान भी मीडिया में लीक हो गया।
यह छंटनी उन 4,000 कर्मचारियों की बर्खास्तगी के अतिरिक्त है, जिन्हें इस महीने की शुरुआत में “लो परफॉर्मर” बताकर निकाल दिया गया था। यह कटौती कंपनी की कुल वर्कफोर्स का लगभग 5% थी।
Meta के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि आने वाला साल चुनौतीपूर्ण होगा, क्योंकि कंपनी एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) में अपने प्रतिद्वंद्वियों से मुकाबला कर रही है। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि निकाले गए कर्मचारियों की जगह नए लोगों की भर्ती की जाएगी।