नाइजीरिया की राजधानी अबुजा में रात भर हुई भारी बारिश के बाद एक जेल का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और 100 से अधिक कैदी फरार हो गए। जेल के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियां फरार कैदियों की तलाश में जुटी हुई हैं।
जेल के प्रवक्ता एडमू दुजा के अनुसार बुधवार रात कई घंटों तक हुई भारी बारिश के कारण पड़ोसी शहर सुलेजा में मध्यम-सुरक्षा वाली जेल का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया जिसके परिणामस्वरूप कुल 118 कैदी फरार हो गए। दुजा ने कहा कि 10 कैदियों को फिर पकड़ लिया गया है और शेष कैदियों की तलाश जारी है।