नॉर्वे के राजा हेराल्ड वी. को सोमवार को ओस्लो यूनिवर्सिटी अस्पताल में स्थानांतरित किया गया। महल ने एक बयान में कहा कि 87 वर्षीय राजा को चिकित्सीय जांच के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। हेराल्ड मलेशिया में पेसमेकर सर्जरी कराने के एक दिन बाद रविवार देर रात एक मेडिकल विमान से नॉर्वे लौट आए।
पुलिस सुरक्षा में हेराल्ड एम्बुलेंस से ओस्लो के रिक्स अस्पताल पहुंचे। बयान में कहा गया कि बीमारी के चलते हेराल्ड दो सप्ताह तक अवकाश पर रहेंगे और इस दौरान उनके बेटे राजकुमार हाकोन राजा के कर्तव्यों को संभालेंगे। यूरोप के सबसे बुजुर्ग शासक मलेशिया में छुट्टियों के दौरान संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
शाही घराने के अनुसार, राजा की हृदय गति कम होने के कारण शनिवार को सुल्तान मलीहा अस्पताल में उनकी पेसमेकर सर्जरी की गई थी। हेराल्ड अपना 87वां जन्मदिन मनाने के लिए अपनी पत्नी रानी सोनजा के साथ मलेशिया गए थे।