उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद में गुरुवार को एक गोदाम में विस्फोट से एक किशोर की मौत हो गई जबकि 162 अन्य लोग घायल हो गये । स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
आपातकालीन मंत्रालय ने कहा कि दक्षिणी ताशकंद में एक गोदाम में आज सुबह धमाका हुआ, लेकिन मंत्रालय ने यह नहीं बताया कि किस कारण इतना जबरदस्त धमाका हुआ । आग पर काबू पाने के लिये 16 अग्निशमन कर्मियों ने काफी मश्क्कत की। रूस की सरकारी मीडिया ‘तास’ ने अपनी एक खबर में कहा कि गोदाम में कई दर्जन इलेक्ट्रिक वाहन रखे थे और बैट्ररी भी थीं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इस हादसे के बाद 24 लोगों को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है,वहीं 138 अन्य लोगों को उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।