पाकिस्तान में मई महीने में वार्षिक महंगाई दर बढ़कर रिकॉर्ड 37.97 फीसदी पर पहुंच गई। आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी गुरुवार को मिली। फिलहाल पाकिस्तान बड़े आर्थिक और राजनीतिक संकट से जूझ रहा है।
पाकिस्तान विदेशी कर्ज के बोझ, स्थानीय मुद्रा के कमजोर होने और विदेशी मुद्रा भंडार के कम होने जैसे संकट से जूझ रहा है। मुद्रस्फीति का आकलन उत्पादों और सेवाओं के आधार पर किया जाता है जिसे उपभोक्ता मूल्य सूचकांक कहते हैं।