शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) ने सोमवार को पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। उन्होंने महत्वपूर्ण आर्थिक और सुरक्षा कठिनाइयों के बीच 2022 के बाद से दूसरी बार आर्थिक रूप से संकटग्रस्त देश की कमान संभाली है। राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने 72 वर्षीय शहबाज को राष्ट्रपति निवास ऐवान-ए-सद्र में शपथ दिलाई।
गठबंधन सरकार के एक बार फिर मुखिया बने शहबाज
शपथ समारोह पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के सत्ता साझा करने और गठबंधन सरकार बनाने पर सहमति के बाद हुआ। पिछले महीने चुनाव होने से पहले, शहबाज अप्रैल 2022 से अगस्त 2023 तक गठबंधन सरकार में प्रधानमंत्री रहे थे। समारोह में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज और अन्य पीएमएल-एन सदस्यों ने भाग लिया। पीपीपी नेता और सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह भी शामिल हुए।
Also Read: PM मोदी को लेकर Google के AI Gemini ने दी गलत जानकारी, मांगनी पड़ी माफी
शहबाज ने आसानी से हासिल किया बहुमत
रविवार को विपक्ष के विरोध के बीच शहबाज ने नवनिर्वाचित संसद में आसानी से बहुमत हासिल कर लिया। पीएमएल-एन और पीपीपी के संयुक्त उम्मीदवार के रूप में, शहबाज़ को संसद में 336 सदस्यों में से 201 वोट मिले। (PTI के इनपुट के साथ)