पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने शनिवार को कहा कि देश आईएमएफ द्वारा निर्धारित कड़ी ऋण शर्तों को पूरा करने के लिए करों के माध्यम से 215 अरब रुपये जुटाएगा।
वित्त वर्ष 2023-24 के बजट पर अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के साथ नेशनल असेंबली में तीन दिवसीय आम चर्चा के समापन पर डार ने कहा कि पाकिस्तान वैश्विक ऋणदाता द्वारा तय सभी औपचारिकताओं को पूरा करने की कोशिश कर रहा है।
मंत्री ने कहा, ‘‘आईएमएफ के साथ बातचीत के परिणामस्वरूप, वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए केवल 215 अरब रुपये के अंतिम कर पर सहमति बनी है। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि इससे समाज के गरीब और मध्यम वर्ग पर बोझ नहीं पड़े।’’