facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

US में मुश्किल में भारतीय स्टूडेंट्स, छोटी-सी गलती पर बन रहे पुलिस केस; तुरंत किया जा रहा डिपोर्ट 

तेज गाड़ी चलाना, लाल बत्ती क्रास करना, स्कैन करना भूल जाना, पार्टी में शराब पीना जैसे छोटे मामलों पर पुलिस मामला दर्ज कर भारत भेजा जा रहा है। 

Last Updated- April 21, 2025 | 6:38 PM IST
Indian students deportation from US
प्रतीकात्मक तस्वीर

यदि आपका बेटा या बेटी, या आपके किसी परिचित का बच्चा अमेरिका में पढ़ने गया है, मतलब यूएस में स्टूडेंट वीजा पर है; तो उन लोगों के लिए अमेरिका में हो रहे हालात बहुत चिंताजनक है। संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे भारतीय छात्रों के लिए एक चिंताजनक प्रवृत्ति सामने आ रही है, जहां उन्हें ट्रैफिक उल्लंघनों, छोटे-मोटे चोरी के मामलों या अनुशासनहीन व्यवहार जैसी मामूली घटनाओं पर भी निर्वासन का सामना करना पड़ रहा है। पहले इन मामलों में केवल जुर्माना या चेतावनी मिलती थी, लेकिन अब इन्हीं कारणों से छात्र वीज़ा रद्द किए जा रहे हैं और निर्वासन के आदेश दिए जा रहे हैं।

पुराने मामलों की भी हो रही जांच, जुर्माना भरने के बावजूद हो रहे डिपोर्ट 

यह घटनाएं अमेरिका में कड़े इमिग्रेशन नियमों और अंतरराष्ट्रीय छात्रों की बढ़ती जांच-पड़ताल के बीच हो रही हैं। प्रशासन अब पुराने मामलों की भी दोबारा जांच कर रहा है—भले ही वे कई महीने पुराने क्यों न हों—और उन छात्रों के वीज़ा रद्द कर रहा है जिन्होंने पहले सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी की थीं। उदाहरण के लिए, एक छात्र जिसे तेज गति से वाहन चलाने के लिए जुर्माना मिला था और जिसने वह जुर्माना भर भी दिया था, अब निर्वासन की प्रक्रिया का सामना कर रहा है।

प्रभावित छात्रों को आमतौर पर उनके नामित स्कूल अधिकारियों (DSOs) से ईमेल द्वारा वीज़ा रद्दीकरण की सूचना दी जाती है, जिसमें उन्हें तुरंत अमेरिका छोड़ने के लिए कहा जाता है। यह ईमेल कई बार पहली सूचना होती है जिससे उन्हें पता चलता है कि उनका वीज़ा रद्द कर दिया गया है।

अमेरिकन इमिग्रेशन लॉयर्स एसोसिएशन (AILA) की नई रिपोर्ट

अमेरिकन इमिग्रेशन लॉयर्स एसोसिएशन (AILA) की एक नई रिपोर्ट ने इस बढ़ती समस्या पर चिंता जताई है, जिसमें बताया गया है कि अमेरिका में अंतरराष्ट्रीय छात्रों के वीज़ा रद्दीकरण के मामलों में भारतीय छात्रों की हिस्सेदारी लगभग 50% है।

AILA की 17 अप्रैल की नीति रिपोर्ट के अनुसार, कुल 327 मामलों में वीज़ा रद्द या SEVIS (स्टूडेंट एंड एक्सचेंज विज़िटर इंफॉर्मेशन सिस्टम) रिकॉर्ड बंद किए गए हैं, जो छात्रों, वकीलों और विश्वविद्यालय के कर्मचारियों द्वारा रिपोर्ट किए गए हैं।

विरोध प्रदर्शन में शामिल होने, Social Media पोस्ट पर भी कार्रवाई

AILA ने कहा, “विदेश विभाग (DOS) और इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एन्फोर्समेंट (ICE) आक्रामक रूप से अंतरराष्ट्रीय छात्रों को निशाना बना रहे हैं, यहां तक कि उन छात्रों को भी जो किसी विरोध प्रदर्शन में शामिल नहीं रहे हैं। पिछले महीने, सचिव रुबियो ने कहा कि DOS ने 300 से अधिक छात्रों के वीज़ा रद्द किए हैं और ‘कैच एंड रिवोक’ नामक एक नई योजना की घोषणा की है, जो एआई-सहायता से छात्रों के सोशल मीडिया पोस्ट की जांच कर रही है। तब से सैकड़ों और छात्रों के वीज़ा रद्द किए जा चुके हैं, जिनमें कई मामूली पुलिस मामलों में शामिल रहे हैं, जिनमें कोई सजा नहीं हुई।”

क्या है SEVIS, कितना अहम है किसी इंटरनेशनल स्टूडेंट के लिए 

SEVIS रिकॉर्ड हटाना सबसे गंभीर कार्रवाई में से एक माना जा रहा है।
SEVIS एक सिस्टम है जिसका उपयोग अमेरिका का होमलैंड सिक्योरिटी विभाग F-1, J-1 और M-1 वीज़ा पर पढ़ रहे अंतरराष्ट्रीय छात्रों पर निगरानी के लिए करता है। जब किसी छात्र का रिकॉर्ड इस सिस्टम से हटा दिया जाता है, तो यह उनकी अमेरिका में कानूनी उपस्थिति को मिटा देने जैसा होता है। इससे वे अपने वैध रहने और पढ़ाई करने को साबित नहीं कर पाते, जिससे निर्वासन और भविष्य में वीज़ा पाने में कठिनाई होती है।

इसके अलावा, अमेरिका ने 1940 के दशक का पुराना इमिग्रेशन कानून—“एलियन रजिस्ट्रेशन एक्ट”—फिर से लागू करना शुरू कर दिया है, जो युद्धकाल में अप्रवासियों पर सख्त निगरानी के लिए इस्तेमाल होता था। अब इसे दोबारा लागू करने से छात्रों के लिए हालात और भी तनावपूर्ण हो गए हैं।

AILA द्वारा एकत्रित 327 रिपोर्टों में निम्नलिखित जानकारी सामने आई:

  • 50% छात्र ऑप्शनल प्रैक्टिकल ट्रेनिंग (OPT) पर थे, यानी उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी कर ली थी और अमेरिका में काम कर रहे थे। SEVIS रिकॉर्ड हटने के बाद ये छात्र तुरंत काम नहीं कर सकते। उनके लिए स्थिति बहाल करना और भी कठिन हो जाता है।
  • 50% छात्र भारत से थे, जबकि 14% चीन से और अन्य देशों में दक्षिण कोरिया, नेपाल और बांग्लादेश शामिल हैं।
  • जिन राज्यों में सबसे अधिक प्रभाव पड़ा है वे हैं: टेक्सास, कैलिफ़ोर्निया, न्यूयॉर्क, पेंसिल्वेनिया, मिशिगन, एरिज़ोना, इलिनॉय, मैसाचुसेट्स, फ्लोरिडा और वर्जीनिया।
  • 57% छात्रों को वीज़ा रद्दीकरण की सूचना मिली, जिनमें से अधिकांश को यह सूचना वीज़ा जारी करने वाले कांसुलर ऑफिस से ईमेल के जरिए मिली। केवल दो छात्रों ने किसी राजनीतिक विरोध में भाग लेने की जानकारी दी थी।
  • SEVIS टर्मिनेशन की सूचना देने का तरीका बहुत अलग-अलग रहा। 83% मामलों में छात्रों को यह सूचना केवल उनके विश्वविद्यालय से मिली। कई छात्रों ने बताया कि उन्हें काफी देरी से सूचना मिली, जिससे वे बिना जानकारी के काम करते रहे—जो इमिग्रेशन के लिए गंभीर नतीजे ला सकता है।
  • केवल 14% छात्रों को ICE से कोई सूचना मिली, और वे सभी OPT पर थे। 7% छात्रों को कोई सूचना नहीं मिली।
  • 17 मामलों में SEVIS टर्मिनेशन का कारण पुलिस रिकॉर्ड बताया गया, जबकि छात्रों का पुलिस से कोई संपर्क नहीं था या उनके रिकॉर्ड में ऐसा कुछ नहीं था जो वीज़ा रद्दीकरण का आधार बन सके।

ऐसे मामलें, जिन्हें पढ़कर आप चौंक जाएगें

  • घरेलू हिंसा के पीड़ित: दो मामलों में छात्राएं, जो घरेलू हिंसा की शिकार थीं, अपने हमलावरों के साथ गिरफ्तार हो गईं। बाद में ये मामले खारिज हो गए, फिर भी इन्हें वीज़ा समस्याओं का सामना करना पड़ा।
  • मामूली उल्लंघन:
    • स्पीडिंग टिकट
    • सीट बेल्ट न पहनना
    • वाहन रजिस्ट्रेशन की मियाद समाप्त होना
    • सेल्फ-चेकआउट पर गलती से स्कैन न करना
    • कॉलेज पार्टी के बाहर नाबालिग होकर शराब पीने का आरोप—जिसे बाद में खारिज कर दिया गया

इन सभी मामलों में कोई आपराधिक सजा नहीं हुई, फिर भी छात्रों के वीज़ा रद्द कर दिए गए या SEVIS से हटा दिया गया।

यह सब दर्शाता है कि छात्रों का पुलिस से मामूली संपर्क भी उनके वीज़ा और भविष्य पर भारी पड़ सकता है—चाहे वे निर्दोष हों या मामला खारिज हो चुका हो।

छोटे सांस्कृतिक मतभेद, ट्रैफिक उल्लंघन, या किसी अपराध के शिकार होने जैसी स्थिति भी उन्हें अमेरिका से बाहर कर सकती है।

अमेरिकन इमिग्रेशन लॉयर्स एसोसिएशन (AILA) की सीनियर डायरेक्टर शेव डालाल-धेनी ने कहा कि यह स्पष्ट है कि इन मनमाने वीज़ा रद्दीकरण और SEVIS टर्मिनेशन को रोकने के लिए पारदर्शिता, निगरानी और जवाबदेही जरूरी है। इसके साथ ही छात्रों के लिए यह ज़रूरी है कि वे SEVIS टर्मिनेशन के खिलाफ अपील कर सकें, वह भी बिना रोजगार में रुकावट और विश्वविद्यालय की भागीदारी के, क्योंकि इस समय बहुत बड़ी संख्या में छात्र प्रभावित हो रहे हैं।

बुरी खबर! दिग्गज रेटिंग एजेंसी की रिपोर्ट, Trump Tariff से 2025, 2026 में Indian Economy को बड़ा घाटा

Trump Tariff पर क्या बोले ITC CEO संजीव पुरी, पढ़ें क्या होगा भारत के कारोबार पर असर

क्या आपका बेटा-दामाद या जानने वाला US में रहता है, Trump Admin भेज देगा सबको जेल, यदि नहीं किया ये काम

Trump Tariff से डरना क्यों जरूरी, सबसे ज्यादा सवा 11 लाख करोड़ का है India- US Trade

 

 

 

First Published - April 21, 2025 | 6:38 PM IST

संबंधित पोस्ट