रूस ने सोमवार सुबह यूक्रेन की राजधानी कीव को निशाना बनाकर आठ बैलिस्टिक मिसाइल दागीं जिन्हें यूक्रेन ने मार गिराने का दावा किया। यूक्रेन की वायु सेना ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने कहा कि रूस के इस विफल हमले में एक व्यक्ति छर्रे लगने से घायल हो गया और तीन अन्य को गंभीर सदमा पहुंचा है। यूक्रेन की राजधानी में तड़के करीब चार बजे के बाद सिलसिलेवार जोरदार विस्फोट हुए जब कीव में रात्रिकालीन कर्फ्यू लगा हुआ था।
आंतरिक मंत्री इहोर क्लिमेंको ने कहा कि पूर्वी कीव के दार्नित्स्की जिले में एक मार गिराई गई मिसाइल का मलबा मिला और विस्फोट के कारण राजधानी में एक घर की खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो गईं। रूस कीव को ड्रोन और मिसाइल हमलों से नियमित रूप से निशाना बना रहा है।
अभी दो सप्ताह पहले ही कीव पर हमले हुए थे और यूक्रेन के अधिकारियों का कहना था कि 2022 में रूस के हमले की शुरुआत के बाद से यह सबसे भीषण ड्रोन हमला था।
सोमवार को यूक्रेन में अन्य जगहों पर ज्यादातर दक्षिणी मायकोलाइव क्षेत्र में रूस ने रात भर में 18 ड्रोन हमले किए और वायु सेना ने उन सभी का मार गिराया।