राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे बुधवार रात राष्ट्र को संबोधित करेंगे, जिसके दौरान वह नकदी की कमी से जूझ रहे श्रीलंकाई लोगों को देश की आर्थिक चुनौतियों से अवगत कराएंगे और विदेशी ऋण पुनर्गठन प्रयासों पर अद्यतन जानकारी देंगे।
सरकारी सूचना विभाग ने सोमवार को बताया कि राष्ट्रपति विक्रमसिंघे बुधवार को रात आठ बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। विक्रमसिंघे वित्त मंत्री का भी कार्यभार संभाल रहे हैं।
यह समझा जाता है कि आगामी महीनों में राष्ट्रपति चुनाव के संभावित उम्मीदवार 75 वर्षीय विक्रमसिंघे बाहरी ऋण पुनर्गठन पर द्विपक्षीय ऋणदाताओं और निजी बॉन्डधारकों के साथ हुए समझौते के बाद ‘‘दिवालियापन की समाप्ति की घोषणा’’ करेंगे।