अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और टेस्ला-एक्स के मालिक ईलॉन मस्क के बीच तनातनी लगातार बढ़ती जा रही है। ट्रंप ने शनिवार को साफ कहा कि उन्हें मस्क से रिश्ते सुधारने में कोई दिलचस्पी नहीं है और अगर मस्क डेमोक्रेट्स का समर्थन करते हैं तो उन्हें गंभीर नतीजों का सामना करना पड़ सकता है।
“रिश्ता अब खत्म समझो” — ट्रंप
NBC को दिए एक फोन इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा, “मुझे मस्क से बात करने में कोई दिलचस्पी नहीं है। मैंने पहले कार्यकाल में उसे काफी फायदा पहुंचाया था, उसका बिज़नेस बचाया था। अब मैं और चीजों में व्यस्त हूं।” जब उनसे पूछा गया कि क्या मस्क के साथ उनका रिश्ता खत्म हो गया है, तो ट्रंप ने जवाब दिया, “हां, मुझे ऐसा ही लगता है।”
डेमोक्रेट्स का समर्थन किया तो भुगतना होगा अंजाम
2026 के मिड-टर्म चुनावों को लेकर कयास हैं कि मस्क डेमोक्रेट्स का समर्थन कर सकते हैं। इस पर ट्रंप ने दो टूक कहा, “अगर उन्होंने ऐसा किया तो उन्हें इसके अंजाम भुगतने होंगे।” हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि वे क्या कदम उठाएंगे।
गौरतलब है कि मस्क की कंपनियों — जैसे टेस्ला, स्पेसएक्स और स्टारलिंक — को अमेरिकी सरकार से कई अहम और फायदेमंद कॉन्ट्रैक्ट मिले हुए हैं। ऐसे में ट्रंप की चेतावनी को बड़ा संकेत माना जा रहा है।
कहां से शुरू हुआ विवाद?
विवाद की शुरुआत तब हुई जब मस्क ने ट्रंप के एक बड़े खर्चीले बिल की आलोचना की। मस्क ने इसे ‘घिनौना और घाटे बढ़ाने वाला’ बताया। इसके बाद ट्रंप और मस्क ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को लेकर तीखे निजी हमले किए।
उपराष्ट्रपति JD Vance ने इस पूरे विवाद को कमतर बताते हुए कहा कि मस्क एक ‘भावनात्मक व्यक्ति’ हैं और गलती कर रहे हैं, लेकिन ट्रंप ने संयम दिखाया है। उन्होंने कहा, “अगर मस्क थोड़ा शांत हो जाएं, तो सब ठीक हो सकता है।”
मस्क ने डाले थे आरोप, बाद में पोस्ट हटाए
मस्क ने आरोप लगाए थे कि ट्रंप प्रशासन ने जेफ्री एपस्टीन से जुड़े दस्तावेज़ों को छिपाया है क्योंकि उनमें ट्रंप का नाम शामिल है। हालांकि, बाद में मस्क ने ये पोस्ट डिलीट कर दिए।
JD Vance की सफाई और मजाक
वेंस ने इन आरोपों को पूरी तरह खारिज किया और कहा कि ट्रंप का एपस्टीन से कोई गलत संबंध नहीं रहा। साथ ही उन्होंने इस बहस को ‘बेकार’ बताया। बातचीत के दौरान वेंस और पॉडकास्टर थियो वॉन ने कई विवादित और असंवेदनशील चुटकुले भी किए, जिनमें अमेरिका के ऐतिहासिक चरित्र फ्रेडरिक डगलस तक का जिक्र हुआ।
बिल पर मस्क और ट्रंप आमने-सामने
मस्क जिस बिल का विरोध कर रहे हैं, वह ट्रंप के पहले कार्यकाल में हुए टैक्स कट को आगे बढ़ाने वाला है। CBO (Congressional Budget Office) के अनुसार, यह बिल अगले 10 वर्षों में अमेरिकी घाटे को 2.4 ट्रिलियन डॉलर बढ़ा सकता है और लगभग 1.09 करोड़ लोगों की हेल्थ इंश्योरेंस छिन सकती है।