सरकार ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत सहित प्रमुख व्यापारिक साझेदारों के खिलाफ जवाबी शुल्क लगाने के संबंध में की जाने वाली घोषणाओं की निगरानी के लिए एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि यह नियंत्रण कक्ष भारतीय समयानुसार रात 1.30 बजे शुरू होगा।
उन्होंने बताया कि वाणिज्य और उद्योग सहित मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारी घोषणाओं पर कड़ी नजर रखने के लिए नियंत्रण कक्ष में मौजूद रहेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि बृहस्पतिवार (भारत समयानुसार) सुबह-सुबह शुल्क की घोषणा अमेरिका के लिए ‘मुक्ति दिवस’ साबित होगी।
वाणिज्य मंत्रालय इन जवाबी शुल्क के संभावित नतीजों का आकलन करने के लिए संभावित चार परिदृश्यों पर काम कर रहा है, क्योंकि अब भी इस बात को लेकर अनिश्चितता है कि ये शुल्क किस मात्रा में और किस तरीके से लगाए जाएंगे।
(एजेंसी इनपुट के साथ)