न्यूयॉर्क सिटी में एक होटल के बाहर यूनाइटेड हेल्थकेयर के मुख्य कार्याधिकारी ब्रायन थॉम्पसन की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस की ओर से मृतक के नाम का खुलासा नहीं किया गया है। मगर पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक 50 वर्षीय व्यक्ति को हिल्टन के बाहर सुबह करीब 6.45 बजे गोली मार दी गई और हमलावर भाग गया।
उस व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका। स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी यूनाइटेड हेल्थ ग्रुप की बीमा इकाई यूनाइटेड हेल्थकेयर की बुधवार सुबह न्यूयॉर्क शहर में निवेशकों के साथ वार्षिक बैठक होनी थी।