US Debt Ceiling Crisis: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि ऋण सीमा तय करने के लिए प्रतिनिधि सभा के स्पीकर केविन मैकार्थी के साथ बातचीत के बाद उन्हें अच्छा लग रहा है। गौरतलब है कि बाइडन और मैकार्थी के बीच देश की ऋण सीमा बढ़ाने को लेकर रविवार को अंतिम सहमति बन गई है। कई कट्टर रूढ़िवादी इस समझौते की आलोचना कर रहे हैं क्योंकि वे चाहते हैं कि सरकार अपने खर्च में कटौती करे।
बाइडन ने ‘मेमोरियल डे’ की छुट्टी का कुछ समय सांसदों को फोन कर समर्थन जुटाने के लिए इस्तेमाल किया। बाइडन ने सोमवार को वाशिंगटन से डेलावेयर स्थित अपने घर के लिए रवाना होने के बाद संवाददाता से कहा, ‘मैं इसके बारे में बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं… मैंने कई सदस्यों से बात की है।’
इसबीच मंगलवार को अमेरिकी संसद की ‘हाउस रूल्स कमेटी’ इस पैकेज पर विचार करेगी और बुधवार को मतदान के लिए इसे पूर्ण सदन में भेजेगी। बाइडन और मैकार्थी संघीय खर्च को सीमित करने और अमेरिका को संभावित चूक से बचाने के लिए ‘समझौते’ पर तैयार हो गए हैं।
हालांकि, इस समझौते तक पहुंचने के लिए जो रियायतें या शर्तें तय की गई हैं, उससे डेमोक्रेट और रिपब्लिकन दोनों पक्षों के नाराज होने का खतरा है। वार्ताकारों ने रिपब्लिकन की खाद्य टिकट के प्राप्तकर्ताओं के लिए काम की बढ़ती जरूरतों पर सहमति जताई है, जिसपर डेमोक्रेट ने हंगामा खड़ा किया है। पांच जून की समयसीमा से पहले संसद की मंजूरी के लिए दोनों पक्षों का इस समझौते पर सहमत होना जरूरी है।