facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

बैंकिंग साख: वृद्धि पर चिंता नहीं, महंगाई दर में राहत नहीं, बाजार से RBI गवर्नर ने कहे सिर्फ दो शब्द

बैंक का रुख भी पहले की तरह है यानी छूट और राहत कम करते हुए यह सुनिश्चित करना कि मुद्रास्फीति धीरे-धीरे लक्ष्य के साथ तालमेल बिठा लेगी और इस दौरान वृद्धि को मदद मिलती रहे।

Last Updated- August 09, 2024 | 9:19 PM IST
RBI Governor Shaktikanta Das

वैश्विक बाजारों में हालिया उथल-पुथल और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा आगामी सितंबर में यानी चार सालों में पहली बार दर कटौती की संभावना के बीच कई लोग उम्मीद कर रहे थे कि भारतीय रिजर्व बैंक दरें घटा देगा। इसके साथ ही रुख में बदलाव की भी संभावना थी। रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बाजार से केवल दो शब्द कहे: धैर्य रखिए। लगता है बाजार ने उनकी बात सुनी। नीति में कोई बदलाव नहीं होता देख बॉन्ड यील्ड और मुद्रा दोनों में गतिविधियां थम सी गईं।

जाहिर है कि केंद्रीय बैंक फिलहाल वृद्धि के बारे में चिंतित नहीं है और मुद्रास्फीति के मोर्चे पर भी राहत नहीं है। यानी लगातार नवीं नीति में यथास्थिति बरकरार है। रीपो दर या फिर रिजर्व बैंक द्वारा बैंकों को धन देते समय ली जाने वाली ब्याज की दर 6.5 फीसदी ही बनी हुई है। बैंक का रुख भी पहले की तरह है यानी छूट और राहत कम करते हुए यह सुनिश्चित करना कि मुद्रास्फीति धीरे-धीरे लक्ष्य के साथ तालमेल बिठा लेगी और इस दौरान वृद्धि को मदद मिलती रहे।

अतीत की तरह दास ने भविष्य के बारे में कुछ कहने से परहेज किया। जो लोग रुख में बदलाव की अपेक्षा कर रहे थे, वे निराश हैं किंतु उन लोगों ने राहत की सांस ली है जिन्हें लग रहा था कि सख्ती अपनाते हुए अतिरिक्त नकदी निकाल ली जाएगी। उस लिहाज से नीति सभी के लिए सुखद रही। रिजर्व बैंक के वृद्धि अनुमान तथा चालू वर्ष के लिए मुद्रास्फीति संबंधी अनुमान अपरिवर्तित हैं लेकिन कुछ मामूली रद्दोबदल किया गया।

उदाहरण के लिए वित्त वर्ष 25 के लिए जीडीपी वृद्धि दर 7.2 फीसदी है यानी जून में घोषित आंकड़ों में कोई बदलाव नहीं किया गया। परंतु पहली तिमाही में वृद्धि दर अनुमान को 7.3 फीसदी से कम करके 7.1 फीसदी कर दिया गया।

वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही के लिए इसे 7.2 फीसदी रखा गया। इसी प्रकार वर्ष के लिए खुदरा मुद्रास्फीति अनुमान को 4.5 फीसदी के स्तर पर अपरिवर्तित रखा गया। परंतु दूसरी तिमाही के अनुमान को 3.8 फीसदी से बढ़ाकर 4.4 फीसदी और तीसरी तिमाही के अनुमान को 4.6 फीसदी से बढा़कर 4.7 फीसदी किया गया। चौथी तिमाही के अनुमान को कम करके 4.5 फीसदी से 4.3 फीसदी किया गया। पहली बार रिजर्व बैंक ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही के खुदरा मुद्रास्फीति अनुमान को 4.4 फीसदी रखा।

यकीनन वृद्धि का कथानक मजबूत है और मुद्रास्फीति में कमी आ रही है लेकिन अपस्फीति की दर असमान और धीमी है। दास ने घबराहट का कोई संकेत नहीं दिया लेकिन यह स्पष्ट किया कि मुद्रास्फीति अब भी हमारा प्रमुख निशाना है और रिजर्व बैंक इसे नियंत्रित करने तक अपना रुख नहीं बदलेगा। यकीनन बदलती वैश्विक तस्वीर इस पर असर डालेगी यह भी तय है।

परंतु चालू खाते का घाटा सहज स्तर पर है और 675 अरब डॉलर का विदेशी मुद्रा भंडार तथा मजबूत वृहद आर्थिक परिदृश्य होने के कारण चिंता की कोई बात नहीं। भले ही बाहरी कारक कमजोर पड़ रहे हों। फिलहाल मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने कहा है कि जब तक शीर्ष मुद्रास्फीति लक्ष्य के करीब आकर टिक नहीं जाती है तब तक अपस्फीतिकारी रुख बरकरार रखा जाएगा। मु्द्रास्फीति को लक्षित करने की जो लचीली व्यवस्था करीब आठ वर्ष पहले शुरू की गई थी उसके तहत चार फीसदी का लक्ष्य तय किया गया था, जिसमें दो फीसदी ऊपर-नीचे की गुंजाइश रखी गई थी।

पिछली नीति की तरह इस बार भी एमपीसी के छह सदस्यों में से दो असहमत थे: आशिमा गोयल और जयंत आर वर्मा। दोनों ने इस बात की वकालत की कि नीति में परिवर्तन कर उसे निरपेक्ष किया जाए और दरों में चौथाई फीसदी की कटौती की जाए। वर्तमान एमपीसी की यह अंतिम बैठक थी। अक्टूबर तक गोयल, वर्मा और शशांक भिड़े का कार्यकाल पूरा हो जाएगा और तीन नए सदस्य इसमें शामिल होंगे।

अगर वैश्विक वृद्धि को गहरा झटका नहीं लगता, बाजार में अस्थिरता घर नहीं कर जाती और अमेरिकी फेडरल रिजर्व सितंबर में भारी कटौती नहीं करता तो ऐसा नहीं लगता कि रिजर्व बैंक की एमपीसी 2024 में कटौती करेगी। हालांकि रुख में बदलाव देखने को मिल सकता है। मौद्रिक नीति से संबंधित किसी अन्य कदम के अभाव में यह नीति गैर मौद्रिक उपायों को अपनाने के लिए चर्चा में रहेगी:

  • रिजर्व बैंक ने डिजिटल लेंडिंग ऐप (डीएलए) का एक सार्वजनिक स्रोत तैयार करने का प्रस्ताव रखा है। एक बार जब विनियमित संस्थाएं अपने डीएलए के बारे में सूचना देना शुरू कर देंगी तो उपभोक्ताओं के लिए ऋण देने वाले अवैध ऐप की पहचान करना मुश्किल नहीं होगा।
  • उसने ऋण सूचना केंद्रों से ऋण संबंधी सूचनाओं की जानकारी हर पखवाड़े या उससे भी कम अंतरा पर देने का भी प्रस्ताव रखा है। एक बार ऐसा होने के बाद कर्जदारों को ऋण सूचना तेजी से अपडेट किए जाने का फायदा होगा। खासतौर पर तब जब वे अपने ऋण चुकाएंगे। कर्जदाता भी जोखिम का बेहतर आकलन कर सकेंगे। फिलहाल यह जानकारी हर महीने दी जाती है।
  • इस समय कुछ श्रेणियों के अलावा यूपीआई से लेनदेन की सीमा एक लाख रुपये है। अब इसके जरिये कर्ज भुगतान की सीमा एक लाख रुपये से पांच लाख रुपये करने का निश्चय किया गया है। यह तथा ऐसे अन्य उपाय डिजिटल भुगतान व्यवस्था को मजबूत करेंगे।
  • आखिर में रिजर्व बैंक की योजना चेकों को निरंतर क्लियर करने की है। फिलहाल चेक क्लियर करने में दो दिनों तक का समय लगता है। नई व्यवस्था बन गई तो चेक कुछ घंटों में क्लियर कर दिए जाएंगे।

रिजर्व बैंक ने कुछ मुद्दों पर गंभीर चिंता भी जताई है:

  • गत वर्ष नवंबर में पर्सनल लोन के जोखिम भार या पूंजी आवश्यकता में इजाफे के कारण ऋण में इजाफा कम हुआ है लेकिन कुछ क्षेत्रों में व्यक्तिगत ऋण बढ़ा है। खुदरा कर्ज के माध्यम से खपत बढ़ाने की सावधानीपूर्वक निगरानी जरूरी है।
  • आवास ऋण के टॉप अप में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। कुछ कर्जदाता गोल्ड लोन पर भी टॉप अप दे रहे हैं और इस दौरान जोखिम का आकलन नहीं किया जा रहा और यह भी नहीं देखा जा रहा कि रकम का इस्तेमाल किस काम में हो रहा है। इस पैसे का दुरुपयोग संभव है। रिजर्व बैंक इस पर कड़ी नजर रख रहा है।

First Published - August 9, 2024 | 9:11 PM IST

संबंधित पोस्ट