facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

ऋण-जमा विसंगति के मूल में बचत दर

बड़े बैंकों में बचत जमा के लिए किसी तरह की होड़ नहीं दिखती है। ऐसे में सवाल उठता है कि ऋण और जमा के बीच जो विसंगति है क्या उसके मूल में बचत दर है। बता रहे हैं जनक राज

Last Updated- September 16, 2024 | 9:20 PM IST
Banking law amendments to make inheritance of deposits unambiguous

अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों (एससीबी) पर दबाव है कि वे बड़े पैमाने पर जमा राशि जुटाएं क्योंकि ऋण और जमा का वृद्धिशील अनुपात (सी-डी रेश्यो) 98 फीसदी पर पहुंच गया है। आम तौर पर यह अनुपात 80 फीसदी से कम रहता है क्योंकि बैंकों को अपने जमा पर 4.5 फीसदी का नकद आरक्षित अनुपात और 18 फीसदी का सांविधिक तरलता अनुपात (एसएलआर) बनाए रखना होता है। आम तौर पर बैंक अतिरिक्त एसएलआर प्रतिभूतियां रखते हैं, जिससे उन्हें वृद्धिशील सी-डी अनुपात को 77.5 फीसदी से ऊपर रखने में मदद मिलती है बशर्ते अतिरिक्त प्रतिभूतियां उपलब्ध हों।

मई 2022 में मौद्रिक नीति की मौजूदा सख्ती आरंभ होने के पहले 22 अप्रैल, 2022 को एससीबी के ऋण में साल भर पहले की तुलना में 11.2 फीसदी वृद्धि हुई थी, जबकि जमा में वृद्धि 9.8 फीसदी थी। उस समय वृद्धिशील सी-डी अनुपात 80 फीसदी था।

भारतीय रिजर्व बैंक ने 8 फरवरी, 2023 तक नीतिगत रीपो दर में 250 आधार अंकों की बढ़ोतरी कर दी। मगर इसका प्रभाव होते नहीं दिखा क्योंकि मई 2023 के अंत तक कुल ऋण में 15.4 फीसदी वृद्धि हो गई थी जबकि जमा में 11.8 फीसदी वृद्धि ही हुई। परिणामस्वरूप वृद्धिशील सी-डी अनुपात बढ़कर 94 फीसदी हो गया। नौ अगस्त, 2024 तक हालात और बिगड़ गए जब यह सी-डी अनुपात बढ़कर 98 फीसदी हो गया।

इसमें 15 फीसदी ऋण वृद्धि की भूमिका थी, जबकि जमा वृद्धि 11.3 फीसदी थी। रिजर्व बैंक द्वारा मौद्रिक सख्ती शुरू किए जाने के दो वर्ष बाद भी वृद्धिशील ऋण-जमा अनुपात में 20 फीसदी का इजाफा सही संकेत नहीं है। दिलचस्प है कि एससीबी ने मौजूदा मौद्रिक सख्ती चक्र में सावधि जमा पर ब्याज दरों में 1 से 1.9 फीसदी तक का इजाफा किया। लेकिन बड़े बैंकों ने जमा पर बचत दर 2.7 से 3 फीसदी के बीच ही रखी।

रिजर्व बैंक ने बैंक बचत खातों पर ब्याज दर का नियमन सबसे आखिर में समाप्त किया। जब रिजर्व बैंक बचत और जमा ब्याज दर का नियमन समाप्त करने वाला था तब निजी क्षेत्र के बैंक खासकर प्रमुख निजी बैंकों ने इसका यह कहकर विरोध किया कि इससे बैंकों के बीच एक किस्म की जंग छिड़ जाएगी। इस चिंता को देखते हुए अप्रैल 2011 में एक चर्चा पत्र जारी किया गया। उस पर आई प्रतिक्रियाएं देखकर रिजर्व बैंक ने नफा-नुकसान देखा और तय किया कि वह नवंबर 2011 में बचत-जमा ब्याज दरों का नियमन बंद कर देगा।

बचत खातों पर ब्याज दरों को नियमन से बाहर करने के पीछे अहम मकसद था मौद्रिक नीति में बदलाव का असर नीचे तक पहुंचाना। मगर नियमन खत्म करने के बाद भी बचत खातों पर ब्याज की दर कम ही बनी रहीं। नियमन समाप्त होते समय यह दर 3.5 फीसदी थी और खत्म होते ही पांच बड़े बैंकों में यह दर बढ़कर चार फीसदी हो गई लेकिन 2016-17 तक यानी अगले छह वर्षों तक यह जस की तस रही।

बचत-जमा ब्याज दर का अनुपात 2017 से 2020 के दौरान कम होकर 3-4 फीसदी और 2020-21 में 2.7 से 3 फीसदी पर आ गया। तब से यह अपरिवर्तित है। दो-तीन अवसरों को छोड़ दिया जाए तो बड़े निजी और सरकारी बैंकों ने बचत-जमा ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। इस दौरान उन्होंने मौद्रिक नीति और अन्य ब्याज दरों को भी तवज्जो नहीं दी। इससे दो अहम प्रश्न उठते हैं। पहला, बड़े बैंकों ने अपने बचत-जमा धारकों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया। उन्होंने अपना शुद्ध ब्याज मार्जिन बढ़ाने के लिए ऐसा किया। उनकी कुल जमा में बचत जमा की हिस्सेदारी करीब एक तिहाई रही।

सरकारी बैंकों का शुद्ध ब्याज मार्जिन 2011-12 के 2.8 फीसदी से कम होकर 2017-18 में 2.1 फीसदी हो गया। मोटे तौर पर ऐसा फंसे कर्ज में इजाफे के चलते हुआ। परंतु 2022-23 तक यह बढ़कर 2.7 फीसदी हो गया। दूसरी ओर निजी बैंकों का शुद्ध ब्याज मार्जिन 2011-12 के 3.1 फीसदी से बढ़कर 2022-23 में 3.9 फीसदी हो गया। कुछ निजी बैंकों में तो यह छह फीसदी तक देखा गया। 2 से 3 फीसदी के बीच शुद्ध ब्याज मार्जिन बेहतर माना जाता है।

दूसरा, बचत-जमा ब्याज दरों में बदलाव नहीं होने के कारण मौद्रिक नीति में बदलाव का असर नीचे तक नहीं गया। इससे नए जमा पर औसत घरेलू सावधि जमा ब्याज दर में 244 आधार अंकों का इजाफा हुआ जबकि बकाया जमा पर 190 आधार अंकों की बढ़ोतरी हुई। रिजर्व बैंक के अनुसार मई 2022 से मई 2024 के बीच यह बढ़ोतरी हुई। बहरहाल बचत जमा पर ब्याज दर देखें तो जमा ब्याज दरों में बदलाव रिजर्व बैंक द्वारा सुझाए आंकड़े से बहुत कम है।

कहा जा सकता है कि बैंक अपनी कुल जमा और उसकी लागत के लिए अधिक चिंतित हैं और विभिन्न घटकों की लागत की फिक्र उन्हें नहीं है। ऐसे में वे अपनी सावधि जमा ब्याज दरों में इस तरह बदलाव करते हैं कि बचत-जमा ब्याज दरों में किसी बदलाव की जरूरत नहीं रह जाए। यदि ऐसा है तो शायद मौद्रिक नीति का असर आगे नहीं पहुंचा हो मगर तब एक बड़ी चिंता पैदा होती है कि जमाकर्ताओं के अलग-अलग समूहों के साथ किस तरह की निष्पक्षता बरती गई।

दूसरी ओर, अगर बड़े बैंकों की सावधि जमा दर बचत-जमा दरों में बदलाव से हर प्रकार से स्वतंत्र होती तो मौद्रिक नीति का असर पहुंच सकता था। चूंकि ऋण वृद्धि ने जमा वृद्धि को काफी पीछे छोड़ दिया है इसलिए मौद्रिक सख्ती के बावजूद बैंकों ने अपने बचत बैंक जमा की दरों को कम रखा है। इसकी वजह से कुल जमा में उनकी हिस्सेदारी काफी कम हो गई है। यह मार्च 2022 के 35.1 फीसदी से घटकर मार्च 2024 में 31.1 फीसदी रह गई।

अगर बड़े बैंक नीतिगत दरों में बदलाव के हिसाब से ही ब्याज दर में वाजिब बदलाव करते तो रिजर्व बैंक को शायद मौद्रिक सख्ती इस हद तक नहीं बढ़ानी पड़ती और ऋण-जमा वृद्धि दरों में इतना अंतर नहीं आता। बैंकों के बीच सावधि जमा के लिए भी होड़ होती है। यह प्रश्न तो पूछा ही जाना चाहिए कि आखिर बड़े बैंक बचत खातों में जमा के लिए होड़ क्यों नहीं करते? क्या बड़े बैंकों के बीच रिजर्व बैंक के मौद्रिक नीतिगत चक्रों से परे बचत-जमा ब्याज दरों में बदलाव नहीं करने की मिलीभगत हो चुकी है?

(लेखक सीएसईपी के सीनियर फेलो हैं और भारतीय रिजर्व बैंक के कार्यकारी निदेशक रह चुके हैं)

First Published - September 16, 2024 | 9:20 PM IST

संबंधित पोस्ट