facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

‘नरेंद्र मोदी इस जन्म में मुझे दिल्ली में नहीं हरा सकते,’ जब केजरीवाल ने दी थी PM को चुनौती, कहा था- हम यहां के मालिक हैं

केजरीवाल ने 2013 में कांग्रेस की दिग्गज नेता शीला दीक्षित को हराकर नई दिल्ली सीट जीती थी। इसके बाद 2015 और 2020 में उन्होंने बड़े अंतर से जीत हासिल की थी।

Last Updated- February 08, 2025 | 3:32 PM IST
Arvind Kejriwal

आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को जनता के फैसले को स्वीकार करते हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपनी हार मान ली। उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में 27 साल बाद सत्ता में वापसी करने पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) को बधाई दी।

वीडियो संदेश में, केजरीवाल ने विनम्रता के साथ चुनावी परिणाम को स्वीकार किया और बीजेपी से आग्रह किया कि वे उन वादों को पूरा करें, जिनसे जनता को उम्मीदें हैं।

उन्होंने कहा, “हम जनता के फैसले को पूरी विनम्रता के साथ स्वीकार करते हैं। मैं बीजेपी को इस जीत पर बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि वे उन सभी वादों को पूरा करेंगे, जिनके लिए जनता ने उन्हें वोट दिया है।” 

AAP के 10 साल के शासनकाल को लेकर उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा और बुनियादी ढांचे में किए गए महत्वपूर्ण कार्यों को रेखांकित किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि उनकी पार्टी विपक्ष में रहकर भी जनता के लिए काम करती रहेगी।

केजरीवाल ने कहा, “हमने पिछले 10 वर्षों में स्वास्थ्य, शिक्षा और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में बहुत काम किया है। हम एक रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे और जनता के साथ जुड़े रहकर उनके लिए काम करते रहेंगे।” 

केजरीवाल की नई दिल्ली सीट से चौंकाने वाली हार

एक बड़े झटके में, केजरीवाल ने अपनी मजबूत सीट प्रतिष्ठित नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र, को बीजेपी के प्रवेश वर्मा के हाथों 3,182 वोटों के अंतर से गंवा दिया। दो बार पश्चिम दिल्ली से सांसद रह चुके और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा ने एक शानदार जीत दर्ज की।

केजरीवाल ने 2013 में कांग्रेस की दिग्गज नेता शीला दीक्षित को हराकर नई दिल्ली सीट जीती थी। इसके बाद 2015 और 2020 में उन्होंने बड़े अंतर से जीत हासिल की थी। हालांकि, इस चुनाव में नतीजे उलट हो गए, जो भ्रष्टाचार के आरोपों और शासन से जुड़ी विवादों के बीच AAP की गिरती लोकप्रियता को दर्शाते हैं।

RSS से जुड़े रहे प्रवेश वर्मा ने पूरी चुनावी मुहिम के दौरान केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा और उन पर अपने क्षेत्र की नागरिक समस्याओं को हल न करने का आरोप लगाया। AAP प्रमुख के शासन के विरोध में उन्होंने प्रतीकात्मक रूप से यमुना नदी में केजरीवाल का पुतला भी प्रवाहित किया।

जीत दर्ज करने के बाद, वर्मा ने AAP पर परोक्ष रूप से तंज कसते हुए ट्वीट किया, “अंधकार चला गया, सूरज उग गया, कमल खिल गया। दिल्ली ने विकास को चुना है। यह जीत दिल्ली की आस्था की है, यह जीत दिल्ली के भविष्य की है।”

चुनावी हार के बीच फिर उभरे केजरीवाल के पुराने बयान

चुनाव में हार का सामना करने के दौरान, सोशल मीडिया पर केजरीवाल के पुराने वीडियो फिर से वायरल हो गए, जिनमें वे कहते नजर आ रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी कभी भी उनकी पार्टी को दिल्ली में हरा नहीं सकते।

केजरीवाल ने 2023 में एक जनसभा में कहा था, “मैं नरेंद्र मोदी से कहना चाहता हूं कि आप इस जन्म में हमें, आम आदमी पार्टी को, दिल्ली में नहीं हरा सकते। इसके लिए आपको दूसरा जन्म लेना पड़ेगा।” 

एक अन्य 2017 के वीडियो में वे कहते नजर आए, “हम दिल्ली के मालिक हैं। ये लोग दिल्ली के मालिक नहीं हैं, ये हमारे आदेशों का पालन करेंगे।”

इन बयानों के सामने आने के साथ ही राजनीतिक परिदृश्य में नाटकीय बदलाव देखा गया, जहां बीजेपी ने न केवल केजरीवाल को हराया, बल्कि 27 साल बाद सत्ता में वापसी भी की।

अरविंद केजरीवाल के लिए इस हार का क्या मतलब है?

नई दिल्ली में केजरीवाल की हार उनके राजनीतिक करियर का सबसे निचला दौर माना जा रहा है। उनकी ‘स्वच्छ राजनीति’ और ‘आम आदमी’ की छवि को भ्रष्टाचार के आरोपों, दिल्ली शराब नीति घोटाले में गिरफ्तारी, और ‘शीश महल’ विवाद के कारण बड़ा झटका लगा है।

‘शीश महल’ विवाद इस चुनाव में एक महत्वपूर्ण मुद्दा बना, जहां प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल पर कोविड-19 महामारी के दौरान अपने आधिकारिक आवास के नवीनीकरण पर 33 करोड़ रुपये खर्च करने का आरोप लगाया। इस घोटाले ने केजरीवाल की विश्वसनीयता को नुकसान पहुंचाया और ‘ब्रांड केजरीवाल’ की छवि को धूमिल कर दिया, जो कभी सादगी और जवाबदेही का प्रतीक थी।

बीजेपी अब दिल्ली की सत्ता संभालने की तैयारी कर रही है, वहीं केजरीवाल और AAP को अपनी खोई हुई जमीन वापस पाने के लिए कठिन संघर्ष करना होगा। विपक्ष में रहते हुए पार्टी की रणनीति और अपनी छवि को दोबारा बनाने की क्षमता आने वाले समय में उसकी राजनीतिक स्थिति को तय करेगी।

First Published - February 8, 2025 | 3:21 PM IST

संबंधित पोस्ट