facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Gold at new all time high: गोल्ड ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, स्पॉट और फ्यूचर्स में भाव 82 हजार के पार; ग्लोबल मार्केट में 2,850 डॉलर के ऊपर

घरेलू स्पॉट मार्केट में सोना 24 कैरेट (999) शुक्रवार को 862 रुपये चढ़कर 82,165 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड भाव पर दर्ज किया गया।

Last Updated- January 31, 2025 | 6:20 PM IST
gold Silver price today

Gold prices on 31th Jan 2025: घरेलू और ग्लोबल मार्केट दोनों में शुक्रवार (31 जनवरी) को गोल्ड ने सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले। सोने का बेंचमार्क अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट फ्यूचर्स मार्केट यानी MCX पर आज कारोबार के दौरान (इंट्राडे ट्रेडिंग) 82,415 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई तक ऊपर गया। वहीं घरेलू स्पॉट मार्केट में सोना आज पहली बार 82 हजार के लेवल को पार कर गया। शुरुआती कारोबार में यह 82,165 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर दर्ज किया गया।

इस बीच सोने की कीमतों ने ग्लोबल मार्केट में शुक्रवार  को पुराने सारे रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया। स्पॉट गोल्ड और यूएस बेंचमार्क गोल्ड फ्यूचर्स हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन क्रमश: 2,800.96 और 2,859.50 डॉलर प्रति औंस के नए शिखर पर पहुंच गए। मार्च 2024 के बाद यह पहला महीना है जब ग्लोबल मार्केट में सोना 6 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है। वहींं यह लगातार 5वां हफ्ता है जब सोने ने मजबूती दिखाई है। 

जानकारों के अनुसार डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) के टैरिफ को लेकर आए ताजा बयान के बाद ग्लोबल लेवल पर ट्रेड वार की आशंका गहरा गई है जिससे निवेश के सुरक्षित विकल्प (safe-haven) के तौर पर इस बेशकीमती धातु की मांग में जबरदस्त उछाल आया है। साथ हीं सेंट्रल बैंकों की तरफ से हो रही खरीदारी और इन्वेस्टमेंट डिमांड ने भी  गोल्ड को नई  ऊंचाई पर पहुंचाने में मदद की है।  डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरुवार को दिए अपने बयान में कहा कि उनकी सरकार मेक्सिको और कनाडा से होने वाली वस्तुओं के आयात पर 25 फीसदी की ड्यूटी लगाएगी। इतना ही नहीं ट्रम्प ने चीन से आयात पर भी  टैरिफ लगाने की बात कही है।

घरेलू फ्यूचर्स मार्केट

घरेलू फ्यूचर्स मार्केट एमसीएक्स (MCX) पर सोने का फरवरी कॉन्ट्रैक्ट फिलहाल (2:00 PM IST) 229 रुपये यानी 0.28 फीसदी की मजबूती के साथ 82,273 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर है। इससे पहले यह आज 155 रुपये चढ़कर 82,199 रुपये के भाव पर खुला और कारोबार के दौरान 82,415 रुपये के हाई और 82,165 के लो के बीच कारोबार किया। नियर मंथ फरवरी कॉन्ट्रैक्ट भी आज कारोबार के दौरान 82,210 के उच्चतम स्तर पर दर्ज किया गया।

गोल्ड फ्यूचर (Rupees/10 gm)  

तारीख  कॉन्ट्रैक्ट पिछला क्लोजिंग ओपनिंग इंट्राडे  हाई इंट्राडे  लो लास्ट ट्रेडिंग प्राइस बदलाव
31 जनवरी 2025 गोल्ड फरवरी कॉन्ट्रैक्ट 82,044 82,199 82,415 82,165 82,235 +191 (+0.23%)
31 जनवरी 2025 गोल्ड अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट 81,723 82,039 82,210 81,771 82,082 +359 (+0.44%)

Source: MCX (2:00 pm IST) 

घरेलू स्पॉट मार्केट
Indian Bullion and Jewellers Association (IBJA) के मुताबिक स्पॉट (हाजिर) मार्केट में सोना 24 कैरेट (999) शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में पिछले दिन (गुरुवार) की क्लोजिंग के मुकाबले 862 रुपये चढ़कर 82,165 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड भाव पर दर्ज किया गया। गुरुवार 30 जनवरी को कारोबार की समाप्ति पर यह 81,303 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर देखा गया था।

स्पॉट गोल्ड (Rupees/10 gm)

गोल्ड 30 जनवरी 2025

(क्लोजिंग प्राइस/ 10 ग्राम)

31 जनवरी 2025

(ओपनिंग प्राइस/10 ग्राम)

बदलाव
गोल्ड 24 कैरेट (999 ) 81,303 82,165 +662
गोल्ड 24 कैरेट (995)     80,977 81,836 +660
गोल्ड 22  कैरेट (916) 74,474 75,263 +606
सिल्वर/kg 92,184 93,177 +930

Source: IBJA

ग्लोबल मार्केट 

रिकॉर्ड तोड़ तेजी के बाद ग्लोबल मार्केट में फिलहाल सोना कमोबेश स्थिर है। आज कारोबार के दौरान स्पॉट गोल्ड (spot gold) 2,800.96 डॉलर प्रति औंस तक ऊपर और 2,792.22 डॉलर प्रति औंस तक नीचे गया। फिलहाल यह 0.04 फीसदी की मामूली नरमी के साथ 2,793.03 डॉलर प्रति औंस पर है। इसी तरह बेंचमार्क यूएस फरवरी गोल्ड फ्यूचर्स (Gold COMEX FEB′25) भी आज कारोबार के दौरान 2,859.50 डॉलर और 2,843.70 डॉलर प्रति औंस के रेंज में रहा। फिलहाल यह 0.01 फीसदी की हल्की मजबूती के साथ 2,845.50 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले 31 अक्टूबर को स्पॉट गोल्ड और यूएस गोल्ड फ्यूचर क्रमश: 2,790.15 और 2,801.80 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए थे।

इंटरनेशनल गोल्ड (USD/ounce) 

तारीख गोल्ड पिछला क्लोजिंग ओपनिंग इंट्राडे  हाई इंट्राडे  लो लास्ट ट्रेडिंग प्राइस बदलाव
31 जनवरी 2025 गोल्ड फरवरी कॉन्ट्रैक्ट

(COMEX)

2,845.20 2,851.90 2,859.50 2,843.70 2,845.50 +0.30 (+0.01%)
31 जनवरी

2025

स्पॉट गोल्ड 2,794.12 2,796.07 2,800.96 2,792.22 2,793.03 -1.09 (-0.04%)

Source: Bloomberg (2:00 PM IST)

 

 

First Published - January 31, 2025 | 2:59 PM IST

संबंधित पोस्ट