facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Gold prices at Rs 1 lakh: घरेलू मार्केट में सोने ने पहली बार 1 लाख की चोटी को किया फतह, 19 साल में 10 गुना बढ़ा

इस साल सोना अब तक 32 फीसदी मजबूत हुआ है।

Last Updated- April 23, 2025 | 12:28 PM IST
Gold-Silver Price today

Gold prices at Rs 1 lakh : घरेलू स्पॉट मार्केट में मंगलवार (22 अप्रैल) को सोने ने पहली बार 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड लेवल को छू लिया। घरेलू फ्यचर्स मार्केट यानी  (MCX) पर भी सोना 1 लाख के स्तर के बेहद करीब है। सोना को 10 हजार से 1 लाख तक पहुंचने में 19 साल लगे हैं। MCX पर 5 मई 2006 को इसने पहली बार 10 हजार के स्तर को छुआ था। उधर ग्लोबल मार्केट में सोने ने आज रिकॉर्ड 3,500 डॉलर प्रति औंस के लेवल को फतह कर लिया। इस साल सोना अब तक 33 फीसदी मजबूत हुआ है।

सोने की कीमतों में यह तेजी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल की आलोचना किए जाने के बाद बतौर सुरक्षित विकल्प (safe-haven) इस बेशकीमती धातु की मांग में और इजाफा होने की वजह से आई है। ग्लोबल लेवल पर खासकर अमेरिका और चीन के बीच छिड़े ट्रेड वॉर के मद्देनजर जो अनिश्चितता की स्थिति बनी है उसमें बतौर सुरक्षित विकल्प (safe-haven) सोने की मांग पहले से ही मजबूत बनी हुई है।

Also Read: Gold ETF in India: 10 महीने के लगातार इनफ्लो के बाद गोल्ड ईटीएफ से लोगों ने मार्च में निकाले पैसे, नेट AUM फिर भी रिकॉर्ड स्तर पर

साथ ही अमेरिकी डॉलर में लगातार कमजोरी ने भी इस बेशकीमती धातु की कीमतों को परवान चढ़ाने में मदद की है। अमेरिकी डॉलर इंडेक्स (US Dollar Index) फिलहाल 3 साल से ज्यादा (मार्च 2022) के अपने लो पर है। सोमवार को यह 97.92  तक नीचे चला गया था। अमेरिकी डॉलर इंडेक्स इस साल अब तक 9  फीसदी से ज्यादा कमजोर हुआ है। जब अमेरिकी डॉलर कमजोर होता है तो सोना उन खरीदारों के लिए सस्ता हो जाता है जो इसे किसी अन्य करेंसी में खरीदना चाहते हैं। इससे सोने की मांग बढ़ सकती है और कीमतों में इजाफा हो सकता है।

Also Read: सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को मैच्योरिटी से पहले बेचकर बॉन्ड धारक हुए मालामाल !

ब्याज दरों में कटौती की संभावना, अमेरिका सहित दुनिया की अर्थव्यवस्था में स्लोडाउन और महंगाई के बढ़ने की आशंका के मद्देनजर ज्यादातर जानकार सोने को लेकर फिलहाल बेहद बुलिश हैं।

इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ अटैक के चलते पहले से ही छिड़ी ट्रेड वॉर के बीच अब उनके फेड प्रमुख पर बयानों से हलचल बढ़ गई है। ट्रंप ने सोमवार को ट्रुथ सोशल (Truth Social) पर एक पोस्ट में पॉलिसी रेट में कटौती नहीं करने के लिए जेरोम पॉवेल की आलोचना की। ट्रंप ने पॉवेल पर निशाना साधना बीते गुरुवार से ही शुरू कर दिया था, जब ओवल ऑफिस में उन्होंने कहा था, ‘अगर मैं उन्हें बाहर करना चाहता हूं, तो वे बहुत जल्दी बाहर हो जाएंगे, मेरा विश्वास करें,  मैं उनसे खुश नहीं हूं।’ उन्होंने सोमवार को एक बार फिर फेड प्रमुख पर निशाना साधा और अपनी पोस्ट में पॉवेल के लिए लिखा, ‘मिस्टर टू लेट, अ मेजर लूजर।’

घरेलू स्पॉट मार्केट

Indian Bullion and Jewellers Association (IBJA) के मुताबिक स्पॉट (हाजिर) मार्केट में सोना 24 कैरेट (999) मंगलवार  को शुरुआती कारोबार में पिछले कारोबारी दिन (सोमवार) की क्लोजिंग के मुकाबले 3,330 रुपये उछलकर 1,00,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड भाव पर दर्ज किया गया। सोमवार) को कारोबार की समाप्ति पर यह 96,670 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर देखा गया था।

स्पॉट गोल्ड (Rupees/10 gm)

गोल्ड 21 अप्रैल 2025  (क्लोजिंग प्राइस/ 10 ग्राम) 22 अप्रैल 2025 (ओपनिंग प्राइस/10 ग्राम) बदलाव
गोल्ड 24 कैरेट (999 ) 96,670 1,00,000 +3,330
गोल्ड 24 कैरेट (995) 96,282 98,703 +2,421
गोल्ड 22  कैरेट (916) 88,550 91,600 +3,050
सिल्वर/kg 96,242 95,900     -342

Source: IBJA

घरेलू फ्यूचर्स मार्केट

घरेलू फ्यूचर्स मार्केट एमसीएक्स (MCX) पर सोने का बेंचमार्क जून कॉन्ट्रैक्ट मंगलवारको दोपहर के कारोबार (12:40 PM IST) में 1,731 रुपये यानी 1.78 फीसदी की तेजी के साथ 99,010 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर है। इससे पहले यह आज 98,753 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 99,358 रुपये के रिकॉर्ड हाई और 98,551  रुपये के लो के बीच कारोबार किया ।

गोल्ड फ्यूचर (Rupees/10 gm)  

तारीख कॉन्ट्रैक्ट पिछला क्लोजिंग ओपनिंग इंट्राडे  हाई इंट्राडे  लो लास्ट ट्रेडिंग प्राइस बदलाव
22 अप्रैल 2025 गोल्ड जून  कॉन्ट्रैक्ट 97,279 98,753 99,358 98,551 99,010 +1,731 (+1.78%)

(Source: MCX 12:40 pm IST) 

ग्लोबल मार्केट

ग्लोबल मार्केट में बेंचमार्क स्पॉट गोल्ड (spot gold) कारोबार के दौरान आज रिकॉर्ड 3,500.05 डॉलर प्रति औंस तक ऊपर और 3,413.12  डॉलर प्रति औंस तक नीचे गया। फिलहाल यह 1.84 फीसदी की तेजी के साथ 3,487.43 डॉलर प्रति औंस पर है। इसी तरह बेंचमार्क यूएस जून गोल्ड फ्यूचर्स (Gold COMEX JUN′25) भी आज कारोबार के दौरान रिकॉर्ड 3,509.90 डॉलर और 3,423.90 डॉलर प्रति औंस के रेंज में रहा। फिलहाल यह 1.74 फीसदी की मजबूती  के साथ 3,485  डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है।

इंटरनेशनल गोल्ड (USD/ounce) 

तारीख गोल्ड पिछला क्लोजिंग ओपनिंग इंट्राडे  हाई इंट्राडे  लो लास्ट ट्रेडिंग प्राइस बदलाव
22 अप्रैल 2025 गोल्ड जून कॉन्ट्रैक्ट

(COMEX)

3,425.30 3,435.10 3,509.90 3,423.90 3,480 +54.70 (+1.60%)
22 अप्रैल  2025 स्पॉट गोल्ड 3,424.30 3,424.30 3,500.05 3,413.12 3,470.09 +45.79 (+1.34%)

Source: Bloomberg (1:45 PM IST)

 

 

 

 

First Published - April 22, 2025 | 12:55 PM IST

संबंधित पोस्ट