facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Gold Prices: 8 हफ्ते की लगातार तेजी के बाद सुस्त पड़ा सोना, एक हफ्ते में हुआ 2,500 रुपये से ज्यादा सस्ता; क्या कीमतों में आगे और आ सकती है गिरावट ?

घरेलू स्पॉट मार्केट में सोना पिछले एक हफ्ते में 1,700 रुपये से ज्यादा टूटा है। IBJA के मुताबिक आज सोना 24 कैरेट 85,20 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर देखा गया।

Last Updated- March 03, 2025 | 3:20 PM IST
Gold Silver Price

Gold prices on 3rd March 2025: घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में पिछले एक हफ्ते में 2,500 रुपये से ज्यादा की नरमी आई है। आज सोमवार (3 मार्च) को कारोबार के दौरान एमसीएक्स (MCX) पर सोने का बेंचमार्क  कॉन्ट्रैक्ट 84,511 रुपये के निचले स्तर तक गया। पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को तो यह 84,033 के निचले स्तर तक चला गया जबकि पिछले सोमवार यानी 24 फरवरी को 86,592 रुपये के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था। घरेलू स्पॉट मार्केट में भी सोना पिछले एक हफ्ते में 1,700 रुपये से ज्यादा टूटा है। IBJA के मुताबिक आज शुरुआती कारोबार में सोना 24 कैरेट 85,20 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर दर्ज किया गया जबकि पिछले सोमवार को इसने 86,733 रुपये का नया शिखर छुआ था।

ग्लोबल लेवल पर भी कमोबेश यही हाल है। बेंचमार्क स्पॉट गोल्ड फिलहाल 2,860 डॉलर प्रति औंस के ऊपर है। पिछले शुक्रवार को यह 2,840 डॉलर प्रति औंस से नीचे चला गया जबकि 24 फरवरी को इसने 2,956.15 डॉलर प्रति औंस का रिकॉर्ड हाई बनाया था। बेंचमार्क यूएस गोल्ड फ्यूचर्स भी 24 फरवरी को 2,974 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर देखा गया था। फिलहाल यह 2,870 डॉलर प्रति औंस के ऊपर है।

सोने की कीमतों में 8 हफ्ते की लगातार तेजी के बाद पिछले हफ्ते सुस्ती देखी गई। ग्लोबल मार्केट में पिछले  हफ्ते सोना 3 फीसदी से ज्यादा कमजोर हुआ। हालांकि इसके पहले सोने की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखी जा रही थी। सोने में तेजी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इस साल अब तक गोल्ड ने 11 दफे रिकॉर्ड हाई बनाया है।

जानकारों के अनुसार सोने की कीमतों में नरमी की मुख्य वजह ऊपरी स्तरों से मुनाफावसूली है। साथ ही अमेरिकी डॉलर में आई तेजी ने भी सोने की कीमतों पर दबाव बनाया है। पिछले हफ्ते अमेरिका में आए महंगाई के आंकड़ों के बाद अमेरिकी डॉलर दो हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंच गया क्योंकि इन आंकड़ों के बाद बाजार में इस बात की संभावना मजबूत हुई है कि शायद फेडरल रिजर्व ब्याज दरों को लेकर आगे सतर्कता बरते।

हालांकि ज्यादातर जानकार अभी भी सोने को लेकर बेहद बुलिश हैं। उनका मानना है कि ग्लोबल लेवल पर ट्रेड वॉर छिड़ने की आशंका के मद्देनजर जो अनिश्चतिता की स्थिति बनी है उसमें बतौर सुरक्षित विकल्प सोने की मांग बरकरार रह सकती है। इसके अलावा इन्वेस्टमेंट डिमांड और सेंट्रल बैंकों की खरीदारी भी कीमतों के लिए सपोर्टिव हैं।

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक गोल्ड ईटीएफ में पिछले महीने 21 फरवरी तक 8.9 बिलियन डॉलर यानी 72.9 टन का नेट इनफ्लो आया। इस दौरान नॉर्थ अमेरिका और एशिया में क्रमश: 8.9 बिलियन डॉलर (+54.3 टन) और 1.8 बिलियन डॉलर (+18.9 टन) का नेट इनफ्लो दर्ज किया गया जबकि यूरोप में 0.2 बिलियन डॉलर यानी 1.3 टन का नेट आउटफ्लो देखा गया।

सोने की कीमतों में तेजी और लगातार इनफ्लो के दम पर 21 फरवरी 2025 तक गोल्ड ईटीएफ का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) और टोटल होल्डिंग बढ़कर क्रमश: रिकॉर्ड 314.1 बिलियन डॉलर और 3,326.3 टन पर पहुंच गए। टोटल होल्डिंग भी अगस्त 2023 के बाद के सबसे उच्चतम स्तर पर है।

उधर चीन के केंद्रीय बैंक पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना (PBoC) के मुताबिक उसकी तरफ से जनवरी  में 4.5 टन सोने की खरीद की गई। छह महीने के ब्रेक के बाद पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना ने लगातार तीसरे महीने गोल्ड खरीदा है। जनवरी के अंत तक चीन का गोल्ड रिजर्व बढ़कर 2,285 टन पर पहुंच गया जो उसके कुल फॉरेक्स रिजर्व का 5 फीसदी से ज्यादा है।

भारत का केंद्रीय बैंक भी इस मामले में पीछे नहीं है। सोने की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी के बीच आरबीआई ने नए साल की शुरुआत यानी जनवरी में फिर से सोना खरीदा। इससे पहले बीते साल दिसंबर में लगातार 11 महीने की खरीद के बाद केंद्रीय बैंक ने खरीदारी से परहेज किया था। फिलहाल आरबीआई के कुल विदेशी मुद्रा भंडार (फॉरेक्स रिजर्व) में गोल्ड की हिस्सेदारी बढ़कर 11 फीसदी के पार (11.31 फीसदी) पहुंच गई है। एक साल पहले यह हिस्सेदारी 7.7 फीसदी थी। इसी अवधि के दौरान देश के कुल फॉरेक्स रिजर्व में फॉरेन करेंसी एसेट (FCAs) की हिस्सेदारी 88.5 फीसदी से घटकर 85.2 फीसदी पर आ गई ।

केंद्रीय बैंक के ताजा आंकड़ों के अनुसार नए साल की शुरुआत में उसकी तरफ से 2.8 टन सोने की खरीद की गई। जनवरी 2025 के अंत में देश का गोल्ड रिजर्व बढ़कर 879.01 टन पर पहुंच गया। पिछले साल के मुकाबले यह 8 फीसदी ज्यादा है। 2 फरवरी 2024 को देश का गोल्ड रिजर्व 812.33 टन था।

घरेलू फ्यूचर्स मार्केट

घरेलू फ्यूचर्स मार्केट एमसीएक्स (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट फिलहाल (2:20 PM IST) 536 रुपये यानी 0.64 फीसदी की मजबूती के साथ 84,755 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर है। इससे पहले यह आज 292 रुपये चढ़कर 84,511 रुपये के भाव पर खुला और कारोबार के दौरान 84,780 रुपये के रिकॉर्ड हाई और 84,511 रुपये के लो के बीच कारोबार किया।

गोल्ड फ्यूचर (Rupees/10 gm)  

तारीख  कॉन्ट्रैक्ट पिछला क्लोजिंग ओपनिंग इंट्राडे  हाई इंट्राडे  लो लास्ट ट्रेडिंग प्राइस बदलाव
3 मार्च 2025 गोल्ड अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट 84,219 84,511 84,780 84,511 84,755 +536 (+0.64%)

Source: MCX (2:20 pm IST) 

घरेलू स्पॉट मार्केट
Indian Bullion and Jewellers Association (IBJA) के मुताबिक स्पॉट (हाजिर) मार्केट में सोना 24 कैरेट (999) सोमवार को शुरुआती कारोबार में पिछले दिन (शुक्रवार) की क्लोजिंग के मुकाबले 36 रुपये गिरकर 85,020 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर दर्ज किया गया। शुक्रवार 28 फरवरी को कारोबार की समाप्ति पर यह 85,056 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर देखा गया था।

स्पॉट गोल्ड (Rupees/10 gm)

गोल्ड 28 फरवरी 2025

(क्लोजिंग प्राइस/ 10 ग्राम)

3 मार्च 2025 ( ओपनिंग प्राइस/10 ग्राम) बदलाव
गोल्ड 24 कैरेट (999 ) 85,056 85,020 -36
गोल्ड 24 कैरेट (995)  84,715 84,680 -35
गोल्ड 22  कैरेट (916) 77,911 77,878 -33
सिल्वर/kg 93,480 93,653 +173

Source: IBJA

ग्लोबल मार्केट

ग्लोबल मार्केट में आज सोने की कीमतों में तेजी है। कारोबार के दौरान आज स्पॉट गोल्ड (spot gold) 2,900.81 डॉलर प्रति औंस तक ऊपर और 2,858.60 डॉलर प्रति औंस तक नीचे और 2,876.75 तक ऊपर गया। फिलहाल यह 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ 2,868.27 डॉलर प्रति औंस पर है। इसी तरह बेंचमार्क यूएस अप्रैल गोल्ड फ्यूचर्स (Gold COMEX APR′25) भी आज कारोबार के दौरान 2,888.50 डॉलर और 2,866.30 डॉलर प्रति औंस के रेंज में रहा। फिलहाल यह 1.05 फीसदी की  तेजी के साथ 2,878.50 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है।  24 फरवरी को स्पॉट गोल्ड और बेंचमार्क यूएस गोल्ड फ्यूचर्स क्रमश: 2,956.15 और 2,974 डॉलर प्रति औंस के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए थे।

इंटरनेशनल गोल्ड (USD/ounce) 

तारीख गोल्ड पिछला क्लोजिंग ओपनिंग इंट्राडे  हाई इंट्राडे  लो लास्ट ट्रेडिंग प्राइस बदलाव
3 मार्च 2025  गोल्ड अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट

(COMEX)

2,848.50 2,872 2,888.50 2,866.30 2,878.50 +30 (+1.05%)
3 मार्च 2025 2025 स्पॉट गोल्ड 2,858.6 2,858.6 2,876.75 2,858.60 2,868.27 +9.67(+0.34%)

Source: Bloomberg (2:30 PM IST)

 

First Published - March 3, 2025 | 2:57 PM IST

संबंधित पोस्ट