facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Gold at record high: भारत में सोना नए रिकॉर्ड हाई पर; MCX पर अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट 81 हजार के पार; फेड की बैठक के नतीजे पर टिकी मार्केट की नजर

घरेलू स्पॉट  मार्केट में सोना 24 कैरेट (999) बुधवार को शुरुआती कारोबार में 506 रुपये चढ़कर 80,819 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड भाव पर दर्ज किया गया।

Last Updated- January 29, 2025 | 7:32 PM IST
Gold Silver Price

Gold prices on 29th Jan 2025 : घरेलू स्पॉट और फ्यूचर मार्केट दोनों में  सोना बुधवार (29 जनवरी) को अपने नए ऑल टाइम हाई पर कारोबार करता दिखा। सोने का नियर-मंथ कॉन्ट्रैक्ट फ्यूचर मार्केट यानी MCX पर आज कारोबार के दौरान (इंट्राडे ट्रेडिंग) 80,517 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई तक ऊपर गया। अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट तो 81,098 रुपये के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया। वहीं घरेलू स्पॉट मार्केट में सोना 80,819 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई तक ऊपर जा पहुंचा।

इस बीच सोना आज ग्लोबल मार्केट में कमोबेश स्थिर दिखा। फिलहाल निवेशकों को अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) की मीटिंग के नतीजे का बेसब्री से इंतजार है। फेडरल रिजर्व की दो दिवसीय मीटिंग (28-29  जनवरी) मंगलवार से शुरू हो चुकी है। भारतीय समयानुसार आज देर रात (12.30 pm) अमेरिकी केंद्रीय बैंक के चेयरमैन जेरोम पॉवेल पोस्ट मीटिंग कॉन्फ्रेंस के दौरान मॉनेटरी पॉलिसी को लेकर लिए गए फैसलों की जानकारी देंगे।

मार्केट में इस बात की संभावना प्रबल है कि शायद अमेरिकी केंद्रीय बैंक अपनी इस बैठक में ब्याज दरों में कोई बदलाव न करे। अगर ऐसा होता है तो ब्याज दरों में बीते साल सितंबर से शुरू हुआ कटौती का सिलसिला पहली बार नए साल में ठहर जाएगा। सोने पर कोई इंटरेस्ट/ यील्ड नहीं मिलता इसलिए ब्याज दरों के नीचे नहीं जाने से निवेश के तौर पर इस एसेट क्लास की मांग घट जाती है।

घरेलू फ्यूचर मार्केट

घरेलू फ्यूचर मार्केट एमसीएक्स (MCX) पर सोने का फरवरी कॉन्ट्रैक्ट फिलहाल (2:45 PM IST) 146 रुपये यानी 0.18 फीसदी की मजबूती के साथ 80,435 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर है। इससे पहले यह आज 27 जनवरी को 36 रुपये चढ़कर 80,325 रुपये के भाव पर खुला और 80,517 रुपये के हाई और 80,299 के लो के बीच कारोबार किया। बेंचमार्क अप्रैल  कॉन्ट्रैक्ट तो आज कारोबार के दौरान 81,098 के उच्चतम स्तर पर दर्ज किया गया।

गोल्ड फ्यूचर (Rupees/10 gm)  

तारीख  कॉन्ट्रैक्ट पिछला क्लोजिंग ओपनिंग इंट्राडे  हाई इंट्राडे  लो लास्ट ट्रेडिंग प्राइस बदलाव
29 जनवरी 2025 गोल्ड फरवरी कॉन्ट्रैक्ट 80,026 79,859 80,151 79,664 80,086 +60 (+0.07%)
29 जनवरी 2025 गोल्ड अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट 80,899 80,917 81,098 80,881 80,998 +99 (+0.12%)

Source: MCX (2:45 pm IST) 

घरेलू स्पॉट मार्केट
Indian Bullion and Jewellers Association (IBJA) के मुताबिक स्पॉट (हाजिर) मार्केट में सोना 24 कैरेट (999) बुधवार को शुरुआती कारोबार में पिछले दिन (मंगलवार) की क्लोजिंग के मुकाबले 506 रुपये चढ़कर 80,819 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड भाव पर दर्ज किया गया। मंगलवार 28 जनवरी को कारोबार की समाप्ति पर यह 80,313 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर देखा गया था।

स्पॉट गोल्ड (Rupees/10 gm)

गोल्ड 28 जनवरी 2025

(क्लोजिंग प्राइस/ 10 ग्राम)

29 जनवरी 2025

(ओपनिंग प्राइस/10 ग्राम)

बदलाव
गोल्ड 24 कैरेट (999 ) 80,313 80,819 +506
गोल्ड 24 कैरेट (995) 79,991 80,495 +504
गोल्ड 22  कैरेट (916) 73,567 74,030 +463
सिल्वर/kg         89,750 90,428 +678

Source: IBJA

ग्लोबल मार्केट 

ग्लोबल मार्केट में सोना फिलहाल स्थिर है। आज कारोबार के दौरान स्पॉट गोल्ड (spot gold) 2,766.30 डॉलर प्रति औंस तक ऊपर और 2,757.54 डॉलर प्रति औंस तक नीचे गया। फिलहाल यह 0.02 फीसदी की नरमी के साथ 2,762.98 डॉलर प्रति औंस पर है। इसी तरह बेंचमार्क यूएस फरवरी गोल्ड फ्यूचर्स (Gold COMEX FEB′25) भी आज कारोबार के दौरान 2,778.10 डॉलर और 2,752 डॉलर प्रति औंस के रेंज में रहा। फिलहाल यह 0.16 फीसदी की हल्की मजबूती के साथ 2,771.80 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले 31 अक्टूबर को स्पॉट गोल्ड और यूएस गोल्ड फ्यूचर क्रमश: 2,790.15 और 2,801.80 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए थे।

इंटरनेशनल गोल्ड (USD/ounce) 

तारीख गोल्ड पिछला क्लोजिंग ओपनिंग इंट्राडे  हाई इंट्राडे  लो लास्ट ट्रेडिंग प्राइस बदलाव
29 जनवरी 2025 गोल्ड फरवरी कॉन्ट्रैक्ट

(COMEX)

2,767.50 2,771.60 2,775.50 2,763.70 2,771.80 +4.30 (+0.16%)
29 जनवरी

2025

स्पॉट गोल्ड 2,763.48 2,763.48 2,766.30 2,757.54 2,762.90 -0.

50 (-0.02%)

Source: Bloomberg (2:45 PM IST)

 

 

First Published - January 29, 2025 | 3:38 PM IST

संबंधित पोस्ट