facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Gold reclaims 94K: सोने में लौटी तेजी; पिछले हफ्ते के लो से 2 हजार रुपये चढ़ा, रिकॉर्ड हाई से अभी भी 5 हजार रुपये नीचे

घरेलू फ्यूचर्स मार्केट में आज दोपहर के कारोबार के दौरान सोना 94,115 रुपये प्रति 10 ग्राम तक ऊपर गया। ग्लोबल मार्केट में भी इसने 3,300 डॉलर के लेवल को फिर से हासिल कर लिया।

Last Updated- May 05, 2025 | 3:51 PM IST
Gold Price

Gold prices on 5th May 2025: हफ्ते की शुरुआत यानी सोमवार को सोने में एक बार फिर से तेजी लौट आई। घरेलू फ्यूचर्स मार्केट में आज (5 मई) दोपहर के कारोबार के दौरान सोना 94,115 रुपये प्रति 10 ग्राम तक ऊपर पहुंच गया। फिलहाल यह 93,945 के भाव पर है। इससे पहले एमसीएक्स (MCX) पर सोने के बेंचमार्क कॉन्ट्रैक्ट ने पिछले हफ्ते गुरुवार (1 मई)  को 92,055 रुपये का इंट्राडे लो बनाया जबकि 22 अप्रैल को इसने 99,358 का नया रिकॉर्ड  हाई बनाया था। इस तरह पिछले गुरुवार के लो से सोना 2 हजार रुपये रिकवर हुआ है। हालांकि 22 अप्रैल के रिकॉर्ड हाई से यह अभी भी 5 हजार रुपये से ज्यादा नीचे है। घरेलू स्पॉट मार्केट में सोना फिलहाल 93,500 के ऊपर है।

ग्लोबल मार्केट में बेचमार्क कीमतें आज कारोबार के दौरान 3,300 डॉलर प्रति औंस से ऊपर चली गई गईं। 22 अप्रैल को 3,500 डॉलर के पार जाने के बाद 1 मई  को यह 3,209.4 डॉलर तक नीचे चली गई थीं। पिछले हफ्ते ग्लोबल मार्केट में सोना 2.5 फीसदी से ज्यादा कमजोर हुआ।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मीटिंग से पहले डॉलर में आई कमजोरी की वजह से फिलहाल सोने को सपोर्ट मिल रहा है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की दो दिवसीय मीटिंग 6 मई से शुरू होगी जबकि 7 मई को ब्याज दरों पर फैसला आएगा। हालांकि इस मीटिंग में ब्याज दरों में कटौती की संभावना बेहद कम है लेकिन मार्केट जुलाई से लेकर दिसंबर तक ब्याज दरों में कम से कम 80 बेसिस प्वाइंट की कटौती की उम्मीद कर रहा है। मार्केट की नजर अमेरिका और चीन के बीच छिड़े ट्रेड वॉर पर भी है।

घरेलू फ्यूचर्स मार्केट

घरेलू फ्यूचर्स मार्केट एमसीएक्स (MCX) पर सोने का बेंचमार्क जून कॉन्ट्रैक्ट सोमवार को दोपहर के कारोबार (2:40 PM IST) में 1,308 रुपये यानी 1.41 फीसदी की मजबूती के साथ 93,945 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर है। इससे पहले यह आज 93,249 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 94,115 रुपये के हाई और 92,925 रुपये के लो के बीच कारोबार किया ।

गोल्ड फ्यूचर (Rupees/10 gm)

तारीख कॉन्ट्रैक्ट पिछला क्लोजिंग ओपनिंग इंट्राडे  हाई इंट्राडे  लो लास्ट ट्रेडिंग प्राइस बदलाव
5 मई 2025 गोल्ड जून  कॉन्ट्रैक्ट 92,637 93,249 94,115 92,925 93,945 +1,308(+1.41%)

(Source: MCX 2:40 pm IST)

घरेलू स्पॉट मार्केट

Indian Bullion and Jewellers Association (IBJA) के मुताबिक स्पॉट (हाजिर) मार्केट में सोना 24 कैरेट (999) सोमवार को शुरुआती कारोबार में पिछले कारोबारी दिन (शुक्रवार) की क्लोजिंग के मुकाबले 220 रुपये गिरकर 93,734 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर दर्ज किया गया। शुक्रवार को कारोबार की समाप्ति पर यह 93,954 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर देखा गया था।

स्पॉट गोल्ड (Rupees/10 gm)

गोल्ड 2 मई 2025  (क्लोजिंग प्राइस/ 10 ग्राम) 5 मई 2025 (ओपनिंग प्राइस/10 ग्राम) बदलाव
गोल्ड 24 कैरेट (999 ) 93,954 93,734 -220
गोल्ड 24 कैरेट (995) 93,578 93,359 -219
गोल्ड 22  कैरेट (916) 86,062 85,860 -202
सिल्वर/kg 94,125 93,718 +407

Source: IBJA

ग्लोबल मार्केट

ग्लोबल मार्केट में बेंचमार्क स्पॉट गोल्ड (spot gold) कारोबार के दौरान आज  3,305.13 डॉलर प्रति औंस तक ऊपर और 3,237.93 डॉलर प्रति औंस तक नीचे गया। फिलहाल यह 1.91 फीसदी की तेजी  के साथ 3,302.65 डॉलर प्रति औंस पर है। इसी तरह बेंचमार्क यूएस जून गोल्ड फ्यूचर्स (Gold COMEX JUN′25) भी आज कारोबार के दौरान 3,314.40 डॉलर और 3,301.30 डॉलर प्रति औंस के रेंज में रहा। फिलहाल यह 2.07 फीसदी की मजबूती के साथ 3,310.40 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। बेंचमार्क स्पॉट गोल्ड और यूएस जून गोल्ड फ्यूचर्स मंगलवार (22 अप्रैल) को क्रमश: 3,500.05 और 3,509.90 डॉलर के नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए थे।

इंटरनेशनल गोल्ड (USD/ounce) 

तारीख गोल्ड पिछला क्लोजिंग ओपनिंग इंट्राडे  हाई इंट्राडे  लो लास्ट ट्रेडिंग प्राइस बदलाव
5 मई 2025 गोल्ड जून कॉन्ट्रैक्ट

(COMEX)

3,243.30 3,247.10 3,283.20 3,243.10 3,310.40 +67.10 (+2.07%)
5 मई 2025 स्पॉट गोल्ड 3,240.88 3,240.88 3,278.54 3,237.93 3,302.65 +61.77 (+1.91%)

Source: Bloomberg (3:10 PM IST)

 

First Published - May 5, 2025 | 3:04 PM IST

संबंधित पोस्ट