facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

दो दिन में 6 फीसदी चढ़ने के बाद सोना पड़ा सुस्त, ब्याज दरों पर यूएस फेड के फैसले का मार्केट को इंतजार

घरेलू फ्यूचर्स मार्केट में आज दोपहर के कारोबार में सोना 179 रुपये की नरमी के साथ 97,312 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर देखा गया।

Last Updated- May 07, 2025 | 1:22 PM IST
Gold Silver Price Today

Gold prices on 7th May 2025: लगातार तीन दिन की तेजी के बाद सोने की कीमतों में बुधवार (7 मई) को गिरावट देखी जा रही है। घरेलू फ्यूचर्स मार्केट में आज दोपहर के कारोबार में सोना 179 रुपये की नरमी के साथ 97,312 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर देखा गया। पिछले कारोबारी दिन यह 97,559 रुपये तक ऊपर गया था। इससे पहले एमसीएक्स (MCX) पर सोने के बेंचमार्क कॉन्ट्रैक्ट ने पिछले हफ्ते गुरुवार (1 मई)  को 92,055 रुपये का इंट्राडे लो बनाया जबकि 22 अप्रैल को इसने 99,358 का नया रिकॉर्ड  हाई बनाया था। इस तरह पिछले गुरुवार के लो से सोना 5  हजार रुपये से ज्यादा रिकवर हुआ है। हालांकि 22 अप्रैल के रिकॉर्ड हाई से यह अभी भी 2 हजार रुपये नीचे है। उधर घरेलू स्पॉट मार्केट में सोना फिलहाल 97,500 के करीब है।

पिछले दो कारोबारी सेशन में 6 फीसदी चढ़ने के बाद ग्लोबल मार्केट में बेचमार्क स्पॉट गोल्ड फिलहाल 3,400 डॉलर प्रति औंस से नीचे है। 22 अप्रैल को रिकॉर्ड  3,500 डॉलर के पार जाने के बाद इसकी कीमतें 1 मई  को 3,209.4 डॉलर तक नीचे चली गई थीं।

Also Read: 4 हजार रुपये के डिस्काउंट पर यहां खरीदें सोना! साथ में मिलेगा इंटरेस्ट

अमेरिका और चीन के बीच जारी व्यापार गतिरोध को दूर करने को लेकर दोनों देशों की तरफ से किए जा रहे प्रयासों के बीच बतौर सुरक्षित विकल्प (safe-haven) सोने की मांग में कमी आई है। बाजार को अमेरिकी फेडरल रिजर्व की दो दिवसीय मीटिंग के नतीजों का भी आज बेसब्री से इंतजार है। हालांकि इस मीटिंग में ब्याज दरों में कटौती की संभावना बेहद कम है लेकिन मार्केट जुलाई से लेकर दिसंबर तक ब्याज दरों में कम से कम 80 बेसिस प्वाइंट की कटौती की उम्मीद कर रहा है।

घरेलू फ्यूचर्स मार्केट

घरेलू फ्यूचर्स मार्केट एमसीएक्स (MCX) पर सोने का बेंचमार्क जून कॉन्ट्रैक्ट बुधवार को दोपहर के कारोबार (12:45 PM IST) में 179 रुपये यानी 0.18 फीसदी की नरमी के साथ 97,312 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर है। इससे पहले यह आज 591 रुपये गिरकर 96,900 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 97,325 रुपये के हाई और 96,550 रुपये के लो के बीच कारोबार किया ।

गोल्ड फ्यूचर (Rupees/10 gm)

तारीख कॉन्ट्रैक्ट पिछला क्लोजिंग ओपनिंग इंट्राडे  हाई इंट्राडे  लो लास्ट ट्रेडिंग प्राइस बदलाव
7 मई 2025 गोल्ड जून  कॉन्ट्रैक्ट 97,491 96,900 97,325 96,550 97,312 -179 (-0.18%)

(Source: MCX 12:45 pm IST)

घरेलू स्पॉट मार्केट

Indian Bullion and Jewellers Association (IBJA) के मुताबिक स्पॉट (हाजिर) मार्केट में सोना 24 कैरेट (999) बुधवार को शुरुआती कारोबार में पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार की क्लोजिंग के मुकाबले 605 रुपये चढ़कर 97,493 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर दर्ज किया गया। मंगलवार को कारोबार की समाप्ति पर यह 96,888 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर देखा गया था। 2 मई को शुरुआती कारोबार में यह 93,393 रुपये प्रति 10 ग्राम तक नीचे चला गया था।

स्पॉट गोल्ड (Rupees/10 gm)

गोल्ड मई 2025  (क्लोजिंग प्राइस/ 10 ग्राम) मई 2025 (ओपनिंग प्राइस/10 ग्राम) बदलाव
गोल्ड 24 कैरेट (999 ) 96,888 97,493 +605
गोल्ड 24 कैरेट (995) 96,500 97,103 +603
गोल्ड 22  कैरेट (916) 88,749 89,304 +555
सिल्वर/kg 95,854 96,133 +279

Source: IBJA

ग्लोबल मार्केट

ग्लोबल मार्केट में बेंचमार्क स्पॉट गोल्ड (spot gold) कारोबार के दौरान आज  3,430.65 डॉलर प्रति औंस तक ऊपर और 3,360.29 डॉलर प्रति औंस तक नीचे गया। फिलहाल यह 1.18 फीसदी की गिरावट  के साथ 3,390.14 डॉलर प्रति औंस पर है। इसी तरह बेंचमार्क यूएस जून गोल्ड फ्यूचर्स (Gold COMEX JUN′25) भी आज कारोबार के दौरान 3,448.20 डॉलर और 3,367 डॉलर प्रति औंस के रेंज में रहा। फिलहाल यह 0.57 फीसदी की नरमी के साथ 3,403.20 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। बेंचमार्क स्पॉट गोल्ड और यूएस जून गोल्ड फ्यूचर्स मंगलवार (22 अप्रैल) को क्रमश: 3,500.05 और 3,509.90 डॉलर के नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए थे।

इंटरनेशनल गोल्ड (USD/ounce)

तारीख गोल्ड पिछला क्लोजिंग ओपनिंग इंट्राडे  हाई इंट्राडे  लो लास्ट ट्रेडिंग प्राइस बदलाव
7 मई 2025 गोल्ड जून कॉन्ट्रैक्ट

(COMEX)

3,422.80 3,448.10 3,448.20 3,367 3,403.20 -19.60 (-0.57%)
7 मई 2025 स्पॉट गोल्ड 3,430.64 3,430.64 3,430.65 3,360.29 3,390.14 -40.50 (-1.18%)

Source: Bloomberg (12:45 PM IST)

 

 

 

First Published - May 7, 2025 | 1:14 PM IST

संबंधित पोस्ट