facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

गोल्ड में दिखेगा दम ! चीन के सेंट्रल बैंक ने लगातार दूसरे महीने दिसंबर में खरीदा सोना

कैलेंडर ईयर 2024 में चीन के गोल्ड रिजर्व में तकरीबन 44 टन की वृद्धि हुई और चीन का गोल्ड रिजर्व बढ़कर  2,279 टन पर पहुंच गया।

Last Updated- January 07, 2025 | 5:51 PM IST
Gold surges past $3,100 as US tariffs

China Central Bank Gold Buying 2024: सोने की कीमतों (gold prices) को लेकर फिर चीन से खुशखबरी आई है। चीन के सेंट्रल बैंक ने दिसंबर में लगातार दूसरे महीने सोने की खरीदारी की। इस तरह से बीते कैलेंडर ईयर यानी 2024 में चीन के गोल्ड रिजर्व में तकरीबन 44 टन की वृद्धि हुई और यह बढ़कर  2,279 टन पर पहुंच गया। हालांकि कैलेंडर ईयर 2023 के मुकाबले यह बेहद कम है। चीन के केंद्रीय बैंक ने 2023 के दौरान अपने गोल्ड रिजर्व में 225 टन की बढ़ोतरी की थी।

चीन के केंद्रीय बैंक पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना (PBoC) ने आज मंगलवार 7 जनवरी को बताया कि  पिछले महीने यानी दिसंबर 2024 में उसकी तरफ से 33,0000 औंस (9.35 टन) सोने की खरीद की गई।  इससे पहले छह महीने के ब्रेक यानी अप्रैल 2024 के बाद पहली बार नवंबर 2024 में चीन के केंद्रीय बैंक ने सोना खरीदा था। पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना (PBoC) की तरफ से नवंबर में 16,000 औंस (4.5 टन) सोने की खरीद की गई थी। पूरे कैलेंडर ईयर 2024 की बात करें तो इस दौरान चीन के गोल्ड रिजर्व में तकरीबन 44 टन की बढ़ोतरी हुई और यह बढ़कर 2,279 टन पर पहुंच गया जो उसके कुल फॉरेक्स रिजर्व का तकरीबन 5 फीसदी है।

ग्लोबल लेवल पर सोने की खरीदारी के मामले में चीन का केंद्रीय बैंक 2024 में चौथे नंबर पर रहा। पहले, दूसरे और तीसरे नंबर पर क्रमश: पोलैंड, तुर्की और भारत के सेंंट्रल बैंक रहे। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की तरफ से नवंबर तक के जो आकंड़े आए हैं उसके मुताबिक नेशनल बैंक ऑफ पोलैंड (NBP) ने 2024 मे 90 टन, तुर्की सेंट्रल बैंक ने 75  टन जबकि आरबीआई (RBI) ने 73 टन सोना खरीदा है।

Y-t-d (Jan-Nov 2024) central bank net purchases and sales

image 2

(Source: IMF IFS, respective central banks, World Gold Council)

हालांकि सोने की कीमतों में गिरावट की वजह से चीन के गोल्ड रिजर्व का वैल्यू दिसंबर के अंत में घटकर 191.34 बिलियन डॉलर पर आ गया जो नवंबर के अंत में 193.43 बिलियन डॉलर था। 

विशेषज्ञ मानते हैं कि सोने की कीमतों में आई कमी और अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद बदलते भू-राजनीतिक परिदृश्य (geo-political scenario) के मद्देनजर चीन के केंद्रीय बैंक की तरफ से सोने की खरीदारी की जा रही है।

नवंबर 2024 से पहले चीन के गोल्ड रिजर्व में पिछले साल अप्रैल के दौरान लगातार 18 वें महीने इजाफा देखा गया था। अप्रैल के दौरान चीन का गोल्ड रिजर्व 2 टन बढ़कर 2,264 टन पर पहुंच गया था। हालांकि चीन के गोल्ड रिजर्व में यह 18 महीने की सबसे कम बढ़ोतरी थी।

Also Read: Gold Price Outlook 2025: शुरुआती लड़खड़ाहट के बावजूद सोना 2025 में कर सकता है शानदार प्रदर्शन! जानिए कहां-कहां से मिल रहा है दम

सोने का क्या है ताजा हाल ?

अमेरिकी डॉलर और बॉन्ड यील्ड में नरमी की वजह से आज ग्लोबल मार्केट में सोने की कीमतों में तेजी है। यूएस डॉलर इंडेक्स (US Dollar Index) फिलहाल 1 हफ्ते के अपने निचले स्तर पर है। बेंचमार्क 10 वर्षीय अमेरिकी बॉन्ड यील्ड (US Bond Yield) सोमवार को तकरीबन 8 महीने के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया था। आज कारोबार के दौरान स्पॉट गोल्ड (spot gold) 2,646.43 डॉलर प्रति औंस तक ऊपर और 2,633.07 डॉलर प्रति औंस तक नीचे गया। फिलहाल यह 0.12 फीसदी की तेजी के साथ 2,639.19 डॉलर प्रति औंस पर है। इसी तरह बेंचमार्क यूएस फरवरी गोल्ड फ्यूचर्स (Gold COMEX FEB′25) भी आज कारोबार के दौरान 2,657.60 डॉलर और 2,643.50 डॉलर प्रति औंस के रेंज में रहा। फिलहाल यह 0.13 फीसदी की  मजबूती के साथ 2,650.80 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले 31 अक्टूबर को स्पॉट गोल्ड और यूएस गोल्ड फ्यूचर क्रमश: 2,790.15 और 2,801.80 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए थे।

Also Read: Gold Prices: गोल्ड में दिखने लगा दम, भाव में दूसरे दिन तेजी, चीन के केंद्रीय बैंक ने 6 महीने बाद फिर से शुरू की सोने की खरीदारी

घरेलू फ्यूचर मार्केट एमसीएक्स (MCX) पर भी सोने का बेंचमार्क फरवरी कॉन्ट्रैक्ट आज 7 जनवरी को इंट्राडे ट्रेडिंग के दौरान 77,381 रुपये के ऊपरी  स्तर पर पहुंच गया। फिलहाल यह 50 रुपये यानी 0.06 फीसदी की मजबूती के साथ 77,208 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर है। इससे पहले 13 नवंबर 2024 को इंट्राडे ट्रेडिंग के दौरान सोने का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट 73,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के निचले स्तर तक चला गया जबकि 30 अक्टूबर 2024 को यह 79,775 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया था।

गोल्ड के लिए शानदार रहा 2024 

गोल्ड के लिए 2024 शानदार रहा। बीते वर्ष न सिर्फ सोने का प्रदर्शन पिछले 14 वर्षों में यानी 2010 के बाद सबसे बेहतर रहा बल्कि कई ट्रेंड भी बनते दिखे। सोने की बेंचमार्क ग्लोबल कीमतों ने 2024 में 40 दफे न्यू ऑल टाइम हाई बनाया। जियो-पॉलिटिकल टेंशन, सेंट्रल बैंकों की खरीदारी, इन्वेस्टमेंट यानी ईटीएफ (ETF) डिमांड में तेजी और अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद के बीच सोने की कीमतों में 2024 में 27 फीसदी की जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई।

गोल्ड ने 2024 में सभी एसेट क्लास को छोड़ा पीछे

chart 1

(Source : World Gold Council)

First Published - January 7, 2025 | 3:00 PM IST

संबंधित पोस्ट