facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

लैब ग्रोन डायमंड ने बदल दी हीरे की लाइन…

प्राकृतिक हीरों की अपेक्षा सस्ते बिकने वाले लैब ग्रोन डायमंड (एलजीडी) की कीमतें पिछले कुछ महीनों में तेजी से गिरी है। इस साल इनके दाम 40 फीसदी तक टूट चुके हैं।

Last Updated- October 21, 2024 | 9:13 PM IST
The shine of diamonds will remain in Mumbai

हीरे की मांग और कीमतों में गिरावट ने हीरा है सदा के लिए … वाली लाइन को मंद कर दिया। रत्न एवं आभूषण उद्योग में अब हीरा है सभी के लिए हर घर हीरा जैसी लाइनें जोर शोर से सुनाई देने लगी है।

प्राकृतिक हीरों की जगह बाजार में लैब में तैयार किये जा रहे हीरों मांग तेजी से बढ़ी है। बढ़ती मांग की वजह से लैब डायमंड के शोरूम तेजी से खुल रहे हैं । प्राकृतिक हीरों जैसे दिखने वाले कम कीमत वाले ये हीरे ग्राहकों को आकर्षित भी कर रहे हैं।

हर व्यक्ति के मन में यह इच्छा होती है कि वह डायमंड की ज्वेलरी पहने, लेकिन लेकिन हीरे की कीमतें अधिक होने के कारण ये आदमी की पहुंच से दूर बने हुए। हीरा पहने की आम आदमी की इच्छा लैब ग्रोन डायमंड पूरी कर रहे हैं।

कुछ साल पहले तक बड़े आभूषण कारोबारी लैब ग्रोन हीरों को नकली हीरा बता कर इनसे दूरी बना रहे थे लेकिन अब ये हीरे उद्योग जगत के चहेते बन गए है। यही वजह से त्योहारी सीजन में लैब ग्रोन डायमंड से बने आभूषणों के शोरूम भी तेजी से खुल रहे हैं। चालू त्योहारी सीजन में मुंबई और आस पास के इलाकों में करीब एक दर्जन लैब ग्रोन डायमंड आभूषण के शोरूम खुल हैं।

धनतेरस और दीपावली त्यौहार को देखते हुए फायरफ्लाय ब्रांड घाटकोपर स्थित आर सिटी मॉल में अपना शोरुम खोला। कंपनी के सह संस्थापक (को-फाउंडर) आयुष भंसाली ने बताया है कि लैब ग्रोन डायमंड की क्वालिटी इतनी अच्छी है कि लैब ग्रोन डायमंड और नेचुरल डायमंड में कोई अंतर नहीं दिखाई देता। फायरफ्लाय ने लैब ग्रोन डायमंड की ज्वेलरी को प्रेशियस गोल्ड में बनाया गया है जो आम आदमी के बजट में आसानी से बैठ सकता है।

कंपनी के आदित भंसाली कहते हैं कि कंपनी का मकसद है कि हीरे की चाहत रहने वाले हर व्यक्ति के पास लैब ग्रोन डायमंड की ज्वेलरी देखना चाहते हैं, जो अभी तक डायमंड ज्वेलरी सेट पहनने के लिए तरसते थे। फायरफ्लाय लेटेस्ट डिजाइन के साथ फैंसी डिजाइन ज्वेलरी और कलर डायमंड का उपयोग करके शादी और गिफ्टिंग के लिए ज्वेलरी तैयार करती है।

ओपेरा हाउस इलाके में स्थित नाइन ज्वेलस के चेयरमैन परीन शाह कहते हैं कि लाखों की ज्वैलरी हजारों में मिल जाए तो सभी को पसंद आती है। आज हीरा है सदा के लिए नहीं बल्कि हीरा है सभी के लिए का स्लोगन चल रहा है। हीरे में निवेश रिटर्न लगभग शून्य है इसीलिए लोग लैब ग्रोन डायमंड को पसंद कर रहे हैं।

सबसे बड़ी बात ग्राहकों को स्पष्ट पता होता है कि वह प्राकृतिक हीरा नहीं , लैब में तैयार किया गया हीरा खरीद रहे हैं जिससे लोगों में भरोसा होता है। आज बेहतरीन पैकिंग और नए आयडिया के साथ तैयार की गई ज्वेलरी युवाओं को पसंद आ रही है और वह बाजार को आगे ले जा रहे हैं।

प्राकृतिक हीरों की अपेक्षा सस्ते बिकने वाले लैब ग्रोन डायमंड (एलजीडी) की कीमतें पिछले कुछ महीनों में तेजी से गिरी है। इस साल इनके दाम 40 फीसदी तक टूट चुके हैं। उद्योग जगत के लोगों का कहना है कि पहले लैब ग्रोन डायमंड प्राकृतिक हीरों की अपेक्षा 60 फीसदी सस्ते मिलते थे लेकिन इनके उत्पादन में बड़े कारोबारियों के आने के कारण उत्पादन अधिक होने लगा जिसके कारण उनकी कीमतें गिरना शुरु हो गई। इस समय प्राकृतिक हीरे की तुलना में एलजीडी की कीमत 99.5 फीसदी कम है।

First Published - October 21, 2024 | 9:13 PM IST

संबंधित पोस्ट