facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

क्या गोल्ड भी आया ट्रंप के टैरिफ अटैक की जद में? कॉमेक्स पर 3,200 डॉलर के पार, इस साल 21वें दिन बनाया रिकॉर्ड

घरेलू और ग्लोबल दोनों मार्केट में सोना इस साल अब तक 20  फीसदी चढ़ा है।

Last Updated- April 03, 2025 | 5:47 PM IST
Gold-Silver price today

Gold prices surge past $3,200: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के जवाबी टैरिफ की घोषणा के बाद सोना गुरुवार (3 अप्रैल) को फिर से नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। हालांकि मुनाफावसूली की वजह से फिलहाल कीमतों में नरमी आई है। इससे पहले मंगलवार को लगातार चौथे  कारोबारी दिन सोने ने रिकॉर्ड हाई बनाया था। मौजूदा कैलेंडर ईयर के दौरान आज सोना 21वें दिन और इस महीने दूसरे दिन नई ऊंचाई पर पहुंचा।

यूएस गोल्ड फ्यूचर्स ने तो डोनाल्ड ट्रंप के जवाबी टैरिफ की घोषणा के ठीक बाद बुधवार को ही 3201.6 डॉलर प्रति औंस का नया रिकॉर्ड हाई बना दिया। वहीं ग्लोबल लेवल पर बेंचमार्क स्पॉट गोल्ड आज 3,167.57 डॉलर प्रति औंस के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।

घरेलू मार्केट में एमसीएक्स (MCX) पर  गुरुवार को कारोबार के दौरान सोने का बेंचमार्क जून  कॉन्ट्रैक्ट रिकॉर्ड 91,423 रुपये तक चढ़ा। घरेलू स्पॉट मार्केट में भी सोना 24 कैरेट (999) पीछे नहीं रहा और 209 रुपये मजबूत होकर 91,205 रुपये के नए ऑल टाइम हाई पर देखा गया। अक्टूबर 2023 के बाद यानी पिछले डेढ़  साल मे एमसीएक्स पर सोना 62 फीसदी चमका है। MCX पर सोने का बेंचमार्क कॉन्ट्रैक्ट 5 अक्टूबर 2023 को 56,522 रुपये प्रति 10 ग्राम के निचले स्तर तक चला गया था।

घरेलू और ग्लोबल दोनों मार्केट में सोना इस साल अब तक 20  फीसदी चढ़ा है।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के जवाबी टैरिफ की घोषणा के बाद ग्लोबल इकॉनमी में बनी अनिश्चितता की वजह से बतौर सुरक्षित विकल्प सोने की मांग में तेजी आई है। डोनाल्ड ट्रंप ने ग्लोबल लेवल पर अमेरिकी उत्पादों पर लगाए गए टैरिफ का मुकाबला करने के लिए एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए बुधवार को करीब 60 देशों पर जवाबी टैरिफ लगाने की घोषणा की।

हालांकि गोल्ड को इस टैरिफ लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है। अमेरिका ने 3 अप्रैल से इंपोर्टेड गाड़ियों और उनके पार्ट्स पर भी 25 फीसदी इंपोर्ट टैरिफ लगाने का फैसला किया है।

टैरिफ को लेकर के ट्रंप इस ऐलान के बाद अमेरिका में मंदी की आशंका गहरा गई है और आने वाले समय में अमेरिकी फेडरल रिजर्व पर ब्याज दरों में कटौती का दबाव बढ़ सकता है। लेकिन इस टैरिफ वॉर ने दूसरी ओर महंगाई के मोर्चे पर भी यूएस फेड के सामने चुनौती खड़ी कर दी है।

ब्याज दरों में कटौती की संभावना, अमेरिका सहित दुनिया की अर्थव्यवस्था में स्लोडाउन और महंगाई के बढ़ने की आशंका के मद्देनजर ज्यादातर जानकार सोने को लेकर फिलहाल बेहद बुलिश हैं। उनका मानना है कि ग्लोबल लेवल पर ट्रेड वॉर छिड़ने की आशंका के मद्देनजर जो अनिश्चितता की स्थिति बनी है उसमें बतौर सुरक्षित विकल्प (safe-haven) सोने की मांग बरकरार रह सकती है। साथ ही बढ़ते जियो-पॉलिटिकल टेंशन की वजह से भी बतौर सुरक्षित विकल्प सोने की मांग में और तेजी आने की उम्मीद है। इतना ही नहीं महंगाई के खिलाफ ‘हेज’ के तौर पर सोने की पूछ परख बढ़ सकती है।

जानकार मानते हैं कि इन्वेस्टमेंट डिमांड गोल्ड के लिए इस साल सबसे ज्यादा सपोर्टिव साबित हो सकता है क्योंकि इसका सपोर्ट पिछले मई से ही मिलना शुरू हुआ है। मौजूदा तेजी से पहले जब भी गोल्ड में तेजी का दौर चला है, सबसे बड़ी भूमिका इन्वेस्टमेंट यानी ईटीएफ डिमांड ने ही निभाई है। फिर चाहे वह 2020 या 2012 की तेजी की बात कर लें।

सोने में रिकॉर्डतोड़ तेजी के बीच लोग फिलहाल इसके ईटीएफ में जमकर निवेश कर रहे हैं। आंकड़े बताते हैं कि पिछले 8 हफ्ते से गोल्ड ईटीएफ में लगातार इनफ्लो बना हुआ है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (World Gold Council) के मुताबिक 21 मार्च को खत्म हुए हफ्ते के दौरान ग्लोबल लेवल पर गोल्ड ईटीएफ में 3.1 बिलियन डॉलर (+31.3 टन) का नेट इनफ्लो आया। पिछले यानी 14 मार्च को खत्म हुए हफ्ते के दौरान भी 3.1 बिलियन डॉलर (+32.7 टन) का इनफ्लो आया था।

सोने की कीमतों में तेजी और इनफ्लो के दम पर 21 मार्च तक गोल्ड ईटीएफ का एसेट अंडर मैनेजमेंट यानी AUM बढ़कर रिकॉर्ड 332.4 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया। टोटल होल्डिंग भी इस दौरान 3,425.9 टन पर दर्ज किया गया जो 23 जून 2023 के बाद सबसे ज्यादा है। टोटल होल्डिंग 23 जून 2023 को खत्म हुए हफ्ते के दौरान 3,435.1 टन था।

इसके अलावा सेंट्रल बैंकों की खरीदारी भी कीमतों के लिए सपोर्टिव हैं। 2022 से इसने सोने को लगातार सबसे ज्यादा सपोर्ट किया है। बदलते जियो पॉलिटिकल परिदृश्य और टैरिफ वॉर के मद्देनजर इसके आगे भी मजबूत रहने की संभावना है। सबसे ज्यादा खरीदारी चीन के केंद्रीय बैंक की तरफ से निकलने की उम्मीद है। पिछले कुछ आंकड़ों से भी इस बात के संकेत मिलने लगे हैं। चीन के केंद्रीय बैंक पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना (PBoC) के मुताबिक उसकी तरफ से फरवरी में 5 टन सोने की खरीद की गई। छह महीने के ब्रेक के बाद पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना ने लगातार चौथे महीने गोल्ड खरीदा है। फरवरी के अंत तक चीन का गोल्ड रिजर्व बढ़कर 2,290 टन पर पहुंच गया जो उसके कुल फॉरेक्स रिजर्व का 5.9 फीसदी है।

यदि ट्रंप की नीतियों की वजह से चीन और अमेरिका के बीच व्यापार को लेकर टकराहट और बढ़ती है तो शायद चीन का केंद्रीय बैंक सोने की खरीद में और तेजी लाए। इस बात की गुंजाइश इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि चीन के कुल विदेशी मुद्रा भंडार में गोल्ड की हिस्सेदारी अभी भी 6 फीसदी के नीचे है। जबकि भारत के कुल विदेशी मुद्रा भंडार में सोने की हिस्सेदारी बढ़कर 11 फीसदी के ऊपर पहुंच गई है। जानकार मानते हैं के बदलते भू-राजनीतिक परिदृश्य (geo-political scenario) के मद्देनजर चीन गोल्ड की हिस्सेदारी को कम से कम 10 फीसदी तक बढ़ाना चाहेगा।

घरेलू फ्यूचर्स मार्केट

घरेलू फ्यूचर्स मार्केट एमसीएक्स (MCX) पर सोने का बेंचमार्क जून कॉन्ट्रैक्ट फिलहाल (1:15 PM IST) 53 रुपये यानी 0.06  फीसदी की मामूली नरमी के साथ 90,675 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर है। इससे पहले यह आज 502 रुपये चढ़कर 91,230 रुपये के भाव पर खुला और कारोबार के दौरान 91,423 रुपये के रिकॉर्ड हाई और 90,655 रुपये के लो के बीच कारोबार किया।

गोल्ड फ्यूचर (Rupees/10 gm)  

तारीख कॉन्ट्रैक्ट पिछला क्लोजिंग ओपनिंग इंट्राडे  हाई इंट्राडे  लो लास्ट ट्रेडिंग प्राइस बदलाव
3 अप्रैल 2025 गोल्ड जून  कॉन्ट्रैक्ट 90,728 91,230 91,423 90,610 90,675 -53 (-0.06%)

(Source: MCX 1:15 pm IST) 

घरेलू स्पॉट मार्केट
Indian Bullion and Jewellers Association (IBJA) के मुताबिक स्पॉट (हाजिर) मार्केट में सोना 24 कैरेट (999) गुरुवार को शुरुआती कारोबार में पिछले कारोबारी दिन (बुधवार) की क्लोजिंग के मुकाबले 209 रुपये चढ़कर 91,205 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड भाव पर दर्ज किया गया। बुधवार को कारोबार की समाप्ति पर यह 90,996 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर देखा गया था।

स्पॉट गोल्ड (Rupees/10 gm)

गोल्ड 2 अप्रैल 2025  (क्लोजिंग प्राइस/ 10 ग्राम) 3 अप्रैल 2025 (ओपनिंग  प्राइस/10 ग्राम) बदलाव
गोल्ड 24 कैरेट (999 ) 90,996 91,205 +209
गोल्ड 24 कैरेट (995)  90,632 90,840 +208
गोल्ड 22  कैरेट (916) 83,352 83,544 +192
सिल्वर/kg 99,536 97,300    -2,236

Source: IBJA

ग्लोबल मार्केट

ग्लोबल मार्केट में बेंचमार्क स्पॉट गोल्ड (spot gold) कारोबार के दौरान आज 3,167.57 डॉलर प्रति औंस तक ऊपर और 3,116.81 डॉलर प्रति औंस तक नीचे गया। फिलहाल यह 0.39 फीसदी की मजबूती के साथ 3,121.47 डॉलर प्रति औंस पर है। इसी तरह बेंचमार्क यूएस जून गोल्ड फ्यूचर्स (Gold COMEX JUN′25) भी आज कारोबार के दौरान 3,177 डॉलर और 3,152.20 डॉलर प्रति औंस के रेंज में रहा। फिलहाल यह 0.54 फीसदी की गिरावट के साथ 3,149.10 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है।

इंटरनेशनल गोल्ड (USD/ounce) 

तारीख गोल्ड पिछला क्लोजिंग ओपनिंग इंट्राडे  हाई इंट्राडे  लो लास्ट ट्रेडिंग प्राइस बदलाव
3 अप्रैल 2025 गोल्ड जून कॉन्ट्रैक्ट

(COMEX)

3,166.20 3,196.60 3,196.60 3,138.20 3,149.10 -17.10(-0.54%)
3 अप्रैल  2025 स्पॉट गोल्ड 3,133.57 3,133.57 3,167.57 3,116.81 3,121.47 -12.1 (-0.39%)

Source: Bloomberg (1:15 PM IST)

First Published - April 3, 2025 | 2:03 PM IST

संबंधित पोस्ट